ओडिशा: लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा का महत्व किसी से छिपा नहीं है. हर कोई चाहता है कि उसका एडमीशन वहां हो जायें. ऐसे में यह निर्णय आना बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा, जिसके अंतर्गत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा में उपलब्ध कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर राज्य के विद्यार्थियों को एडमीशन दिया जाएगा. हालांकि इन सीटों पर भी एडमीशन कॉमन ला टेस्ट (क्लैट) के स्कोर के आधार पर ही होगा. एनएलयूओ की जनरल कांउंसिल की स्पेशल मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया है. यह रिजर्वेशन अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज दोनों पर लागू होता है.
क्या है एलिजबिलिटी –
इस रिजर्वेशन के विषय में बात करते समय काउंसिल ने वह परिस्थितियां भी बतायीं, जिनमें यह आरक्षण प्राप्त किया जा सकता है. अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास 12 या इसके समकक्ष ओडिशा राज्य के किसी बोर्ड से पास किया हो. साथ ही क्लास 12 में उम्मीदवार के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएट कोसेर्स में एडमीशन के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने ओडिशा के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में अंडरग्रेजुएट कोर्स किया हो. साथ ही स्नातक में उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, यह भी आवश्यक है.
यह रिजर्वेशन प्रक्रिया वर्ष 2020 - 2021 के शैक्षिक सत्र से लागू हो जाएगी.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एनएलयूओ जोकि कटक में है, को वर्ष 2008 में स्थापित किया गया था. इस यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में मौजूदा में 180 सीटें हैं. वहीं पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कुल 50 सीटें हैं. इन्हीं सीटों पर एडमीशन होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI