नेवी में जाना चाहते हैं तो 910 पदों पर आवेदन के लिए साल का आखिरी तारीख है लास्ट डेट
भारतीय नौसेना में 910 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि कल है. इंडियन नेवी कैडेट एंट्री स्कीम (INCET) 2023 के तहत ये भर्तियां की जा रही है. जल्द करें अप्लाई..
![नेवी में जाना चाहते हैं तो 910 पदों पर आवेदन के लिए साल का आखिरी तारीख है लास्ट डेट INCET 2023 registration for 910 posts ends December 31 2023 नेवी में जाना चाहते हैं तो 910 पदों पर आवेदन के लिए साल का आखिरी तारीख है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/739f21bca9eccdf19535221ed2f30ef2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय नौसेना में 910 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. इंडियन नेवी कैडेट एंट्री स्कीम (INCET) 2023 के तहत ये पद भरे जाएंगे.ऑनलाइन पंजीकरण 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त होने वाला है. ये पद ग्रुप सी नॉन-टेक्निकल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं.इनमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR), मैट्रिक रिक्रूटमेंट (MR) जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से भर्तियां की जाएगी. योग्य उम्मीदवार शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर लें क्योंकि केवल 1 दिन बचा का समय बचा है.
ये है लास्ट डेट
जिन उम्मीदवारों का सपना भारतीय नौसेना में शामिल होने का है, उनके लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध है. इंडियन नेवी कैडेट एंट्री स्कीम (INCET) 2023 के तहत भारतीय नौसेना में 910 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. 18 दिसंबर 2023 को शुरू हुई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन नेवी कैडेट एंट्री स्कीम (INCET) 2023 के माध्यम से नौसेना में कुल 910 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें चार्जमैन के 42 पद ,सीनियर ड्राफ्ट्समैन के 254 पद और ट्रेड्समैन मेट के 610 पद है. जिनका विवरण आप नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर जाकर देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 295 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, महिला एवं भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आयु सीमा
- चार्जमैन - इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- सीनियर ड्राफ्ट्समैन - इस पद हेतु उम्र की सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है.
- ट्रेड्समैन मेट - ट्रेड्समैन मेट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो.
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऊपर दी गई आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करें.
NCET 2023 के लिए आवेदन कैसे करें जानें
- सबसे पहले जॉइन इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.
- नए पंजीकरण के लिए 'New Registration' पर क्लिक करके आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने पर लॉगिन कर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.
- विस्तृत आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारियां सही ढंग से भरें.
- दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन जमा करें और प्रिंटआउट लेकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस में कॉन्सटेबल के बाद SI पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)