How to increase productivity in online classes: कई बार ऑनलाइन क्लास करना कुछ लोगों की मजबूरी होती है तो कई बार च्वॉइस. इसमें कोई शक नहीं कि ऑनलाइन क्लास के फायदे तो बहुत हैं लेकिन कई बार कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. अक्सर स्टूडेंट्स ये शिकायत करते दिखते हैं कि उन्हें रेग्यूलर स्टूडेंट्स वाला अटेंशन और फायदे नहीं मिलते. यहां हम आपसे कुछ ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन क्लास से भी करीब-करीब वही फायदे उठा सकते हैं जो रेग्यूलर क्लास से मिलते हैं.
रेग्यूलर क्लास जैसी करें तैयारी
ऑनलाइन क्लास के फायदे उठाने का पहला स्टेप ये है कि आप इसे रेग्यूलर क्लास की ही तरह गंभीरता से लें. पहले से तैयारी करें और सारा स्टडी मैटीरियल पास में रखें ताकि बार-बार छोटी- बड़ी चीजों के लिए आपको उठना न पड़ें. इससे रिद्म टूटती है और कंटेंट मिस होता है सो अलग. एक दिन पहले क्लास की तैयारी कर लें और क्या पढ़ाया गया से लेकर क्या पढ़ाया जाएगा तक की पूरी प्रिपरेशन करके बैठें.
डिस्ट्रैक्शन से बचें
ऑनलाइन क्लास के साथ जो सबसे बड़ी शिकायत सामने आती है, वो है डिस्ट्रैक्शन. स्टूडेंट्स अक्सर ये शिकायत करते हैं कि क्लास करते वक्त लैपटॉप या कंप्यूटर पर वे दूसरी विंडो खोल लेते हैं या उस पर ध्यान चला जाता है. इसके लिए सारे पॉप-अप, नोटिफिकेशन बंद रखें. जिस जगह पढ़ाई करें वह ऐसी होनी चाहिए जो साफ-सुथरी, पढ़ाई के माहौल के लिए डिजाइन की गई और किसी भी तरह के डिस्ट्रैक्शन से दूर होनी चाहिए.
एसाइनमेंट समय पर पूरा करें
यहां सफलता पाने के लिए आपको डिसिप्लिन बनाकर रखना होगा. दिए जाने वाले टास्क समय से और ठीक से पूरे करें. जिस समय ब्रेक दिया जाए केवल उस समय ही ब्रेक लें. नोट्स बनाने से लेकर, असाइनमेंट समय से जमा करने तक सभी कामों को गंभीरता से करें. कोई क्लास मिस न करें और जहां डाउट हो उसे वहीं के वहीं पूछकर खत्म कर लें.
सेल्फ ऐसेसमेंट है बेस्ट
क्लास में आप कहां स्टैंड कर रहे हैं इसे मालूम रखें. खुद को खुद ही ऐसेस करत रहें और केवल टीचर के भरोसे न रहें. कांपटीशन में खुद को एक लेवल के बाद खींचना ठीक नहीं लेकिन हेल्दी कांपटीशन आपको आगे लेकर जाएगा. बीच-बीच में टेस्ट वगैरह देते रहें (क्लास के अलावा) जिससे आपको पता चले कि आप कहां स्टैंड कर रह हैं.
यह भी पढ़ें: जादू पसंद है तो इस यूनिवर्सिटी से करें एमए इन मैैजिक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI