Independence Day 2024: 15 अगस्त को भारत अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज के दिन देश भर में लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं और देश के लिए अपने प्यार को दिखाते हैं. इसके साथ ही आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. आजादी के बाद से अबतक शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव लगातार जारी हैं.


15 अगस्त, 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी प्राप्त की थी और पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया था. हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं. देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वज फहराया और संबोधित किया. 


पीएम ने ​मेडिकल सीटों को लेकर कही बड़ी बात 


पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित ​करते हुए कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र बाहर जा रहे हैं. लेकिन हमने पिछले 10 सालों में मेडिकल सीटों की संख्या 1 लाख कर दी है. छात्रों को ऐसे-ऐसे देशों में जाना पड़ता है कभी-कभी मैं सोचता हूं तो हैरान होता हूं. इसलिए अब आने वाले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी. उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बजट में इंटर्नशिप को भी बल दिया है. जिससे हमारे नौजवानों को अनुभव मिले और उनकी कैपेसिटी बिल्डिंग हो.


रिसर्च एंड इनोवेशन पर फोकस 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में हमने एक लाख करोड़ रिसर्च और इनोवेशन को देने का निर्णय किया ताकि हमारे देश के युवाओं के पास जो आईडिया हैं उन्हें हम जमीन पर उतार पाएं.

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI