Independence Day 2024 Speech Ideas In Hindi: इस बार देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर स्कूलों से लेकर कॉलेज और संस्थानों में भी स्पीच दी जाती है. अक्सर देखा गया है कि इन मौकों पर दिया जाने वाला भाषण औपचारिकता समेटे ज्यादा होता है और इंटरेक्टिव कम होता है. यानी वहां बैठी ऑडियंस कनेक्टेड महसूस नहीं करती बल्कि केवल समय पूरा होने का इंतजार करती है. आपका भाषण ऐसा ना हो इसलिए कुछ बातों का खास ख्याल रखें.


छोटा रखें इंट्रो, इतिहास पर कम करें फोकस


भाषण का इंट्रो छोटा रखें और कुछ खास बातें बताते हुए (जैसे देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं), अपनी बात शुरू करें पर भूमिका बांधने में बहुत समय न खर्च करें. इसके साथ ही इतिहास के उन संस्मरणों का ही जिक्र करें जो खास होने के बाद भी बहुत प्रचलित नहीं हैं. कुल मिलाकर अपने भाषण को रुचिकर बनाने की कोशिश करें.


कुछ ऐसे करें शुरुआत


आज हम सभी देशवासियों के लिए विशेष दिन है. आज से 77 साल पहले आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी. ये दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया, उनको याद करने और नमन करने का दिन है. सन् 1947 में देश अंग्रेजों से तो आजाद हो गया था पर अभी तक हम कुछ मायनों में पूरी तरह आजादी नहीं पा पाए हैं.


किसी की सत्ता से मुक्ति पाना ही आजादी नहीं होती. आजादी का असल मतलब है समाज में फैली उन बुराइयों से पार पाना जो हमारे देश को खोखला कर रही हैं. किसी भी देश के युवा ही उनका भविष्य होते हैं. ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे देश को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएं. मार्ग भ्रष्ट न होकर सही राह पर चलें और बाकी लोगों को भी सही रास्ता चुनने की प्रेरणा दें.


अचीवमेंट्स की बात करें


आप अपने भाषण को रुचिकर बनाने के लिए सैनिकों के बलिदान की या वीर गाथाओं का वर्णन कर सकते हैं जो ऑडियंस में जोश भरता है. इसके साथ ही देश के साइंस, टेक्नलॉजी, एजुकेशन, लिटरेसी जैसे बहुत से क्षेत्रों में होने वाले अचीवमेंट्स की भी जानकारी दे सकते हैं, जो युवाओं को मोटिवेट करे.


कोट्स का करें इस्तेमाल


आप अपने भाषण को जानदार बनाने के लिए कुछ कोट्स का तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं साथ ही इन्हें मैसेजेस के रूप में आदान-प्रदान करके स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दे सकते हैं.


स्वतंत्रता जीवन की सांस की तरह होती है. एक आदमी जीने के लिए क्या कीमत नहीं चुकाएगा? -महात्मा गांधी.


किसी देश की महानता उसके प्रेम और बलिदान के अमर आदर्शों में निहित है जो माताओं को प्रेरित करती है - सरोजिनी नायडू


ये मैसेज भी भेज सकते हैं


मेरे जज्बातों से इस कदम वाकिफ है मेरी कलम,


मैं इश्क लिखना चाहूं तब भी इन्कलाब लिख जाता है!


 


गंगा, यमुना, यहां नर्मदा


मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा


शांति प्रेम की देता शिक्षा


मेरा भारत सदा सर्वदा!


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


 


दाग गुलामी का धोया है जान लुटाकर,


दीप जलाए हैं कितने दीप बुझाकर


मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आजादी को,


रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर!


 


सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है


जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है


जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है,


निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !


स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


यह भी पढ़ें: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की सिटी स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI