Education Budget 2024: मोदी सरकार का बजट 3.0 लोकसभा में पेश हो गया है. इस बार के बजट की शुरुआत में ही रोजगार और शिक्षा की बात हुई. योजना के मुताबिक इस बार कुल 1 लाख करोड़ रुपये युवाओं की नौकरी पर खर्च किए जाएंगे. रोजगार के लिए कई नए पैकजों की घोषणा होगी और पांच साल में पांच करोड़ नए रोजगार लाने की भी योजना है. इसके साथ ही देश के अंदर हायर एजुकेशन के लिए कैंडिडेट्स को 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा.


मिलेगा दस लाख तक का लोन


वित्तमंत्री सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान शिक्षा क्षेत्र को कई सारे तोहफे दिए. इनमें से एक है आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. ये लोन केवल देश में पढ़ाई के लिए दिया जाएगा.


इतना ही नहीं छात्रों को तीन फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलेगा और उन्हें हर साल कुल राशि का 3 परसेंट एमाउंट सीधे ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होगा. हर साल एक लाख छात्रों को ये सुविधा मिलेगी और इस पर तीन परसेंट की वार्षिक छूट मिलेगी.


अभी क्या है व्यवस्था


अभी भी देश में छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन मिलता है और ब्याज से लेकर एमाउंट तक का अंतर बैंक की पॉलिसी के हिसाब से होता है. मोटे तौर पर देखें तो अभी बैंके 7.15 परसेंट से लेकर 15.20 परसेंट तक ब्याज पर एजुकेशन लोन देती हैं. हालांकि ये बहुत से दूसरे फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है. आज के बजट के मुताबिक ब्याज कम लिया जाएगा और 10 लाख तक के लोन पर स्टूडेंट्स को छूट भी मिलेगी.


माता या पिता की सैलरी पर निर्भर करती है राशि


अभी की व्यवस्था ये है कि अधिकतर बैंकों में माता या पिता की सैलरी के आधार पर कैंडिडेट्स को लोन मिलता है. उनकी सैलरी के 65 परसेंट हिस्से को लोन के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. वहीं जिनके पास ये विकल्प नहीं होता उन्हें किसी न किसी प्रकार की गारंटी देनी होती है और उसके बाद ही बैंक लोन देते हैं. इस व्यवस्था में बदलाव हो सकता है.


कैसे मंजूर होता है लोन


लोन कितना मिलेगा ये कई चीजों पर निर्भर करता है. जैसे आपके कॉलेज की रैंकिंग, वहां की फीस, किताबों से लेकर हॉस्टल तक का खर्च, वगैरह. इन खर्चों का आंकलन करने के बाद दस से बीस लाख तक का लोन दिया जाता है और ब्याज अच्छी मात्रा में देना पड़ता है. आज के बजट के मुताबिक अब आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स को कम ब्याज दर पर लोन मिलने की व्यवस्था की जाएगी. खासकर दस लाख तक के लोन की सुविधा मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: एक सवाल पर मचा बवाल, क्या फिर से जारी होंगे नीट यूूजी के नतीजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI