​UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. साथ ही ये इंटरव्यू भी दूसरे इंटरव्यू के मुकाबले काफी कठिन माना जाता है. दरअसल, यूपीएससी के  इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी की जनरल नॉलेज चेक करने के लिए भी कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.


सवाल: भारत का पहला फाइव स्टार होटल कौन सा है? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जानें वाले सवालों का जवाब ?
जवाब: भारत का पहला फाइव स्टार होटल मुंबई में स्थिति ताज होटल है. यह 1930 में बनकर तैयार हुआ था. 


सवाल: ऐसी क्या चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं?
जवाब: दाढ़ी और मूंछ.


सवाल: ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?
जवाब: चीनी.


सवाल: खाने की किस चीज को  पहले तोड़ा जाता और खाया जाता है?
जवाब: अंडा.


सवाल: भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरिबंदर है, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है. 


सवाल: कौन सा जी एक हफ्ते तक अपनी सांस रोककर रख सकता है?
जवाब: बिच्छू, वह जीव है जो एक हफ्ते तक अपनी सांस को रोक सकता है. 


सवाल: हवाई जहाज में उड़ान के दौरान अगर किसी बच्चे का जन्म हो तो उसकी नागरिकता क्या होगी?
जवाब:भारत के नागरिकता कानून नियम के अनुसार यदि आपके माता-पिता भारतीय हैं तो आप भी इंडियन हैं. भले ही आपका जन्म भारत के बाहर क्यों ना हुआ हो.


सवाल: मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सास लेता है. 
जवाब:17 से 30 हजार बार


सवाल: एक बच्चा लिफ्ट से नीचे तो आ रहा है लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा है आखिर क्यों?
जवाब: क्योंकि बच्चे की हाइट कम है इसलिए वो केवल ग्राउंड फ्लोर या जीरो का ही बटन दबा पा रहा होगा. इसलिए वो नीचे जा रहा है ऊपर नहीं आ पा रहा है. 


सवाल: लोकसभा के किसी भी मेंबर को 420 नंबर की सीट क्यों नहीं दी जाती है?
जवाब: 420 नंबर IPC की धारा धोखाधड़ी से संबंधित है. इसलिए किसी भी मेंबर को यह सीट नहीं दी जाती है. यही नियम अन्य विभागों में भी लागू होता है.


​SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301


​​MP Board Results 2022: कल खत्म हो जाएगा छात्रों का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI