एक्सप्लोरर
Advertisement
किस देश के बच्चे हैं सबसे पढ़ाकू? हर दिन कितने घंटे करते हैं पढ़ाई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक वर्ल्ड आफ स्टैटिसटिक्स नाम की संस्था है जिसने दुनिया में प्रतिदिन पढ़ाई के घंटे के लिहाज से पढ़ने वाले बच्चों के देशों की एक सूची जारी की है.
वैसे तो पढ़ाई लिखाई के मामले में पश्चिमी देशों का दबदबा माना जाता है लेकिन हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड आफ स्टैटिसटिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में टॉप पढ़ाकू बच्चों वाले देशों के बारे में बताया है. हालांकि इस रिपोर्ट में कई ऐसे देशों के नाम हैं जिन्हें आम तौर पर यूरोपीय व पश्चिमी देश खास तवज्जो नहीं देते. लेकिन इस रिपेार्ट के आने के बाद पढ़ने- लिखने वाले बच्चों की संख्या के लिहाज से देश की रैंक जारी की है. आईए जानते हैं दुनिया के टॉप 5 पढ़ाकू देश के बारे में...
पढ़ाकू बच्चें की लिस्ट में भारत
अगर पढ़ाकू बच्चों की सूची तैयार की जाए तो उसमें तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत पहले नंबर पर आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के युवा पढ़ाई को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. भारत में लोग एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 10.42 घंटे पढ़ाई करते हैं. वह पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस माने जाते हैं.
पढ़ने वालों में दूसरे नंबर पर थाईलैंड
पढ़ाई के मामले में भारत के बाद सबसे ज्यादा पढ़ने वाले युवाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थाईलैंड का नाम आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के लोग दिन में करीब 9.24 घंटे तक पढ़ाई करते हैं. उन्हें भी किताबें और पढ़ाई से खास लगाव रहता है.
सबसे ज्यादा आबादी वाला चीन तीसरे नंबर पर
दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन पढ़ाई के घंटे के मामले में भारत के युवाओं से पीछे रह गया. चीन के लोग रोजाना पढ़ाई लिखाई के लिए औसतन 8 घंटे का समय देते हैं.
फिलिपींस भी कम नहीं
भारत व चीन के बाद फिलिपींस पढ़ने-लिखने वाले युवाओं की सूची में चौथे नंबर पर आता है. यहां के लोग प्रतिदिन 7.36 घंटे पढ़ाई करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहते हैं.
टॉप 5 में मिस्र भी
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर इजिप्ट यानी मिस्र देश का नाम आता है. इस देश के लोग भी पढ़ाई लिखाई में खासे सजग माने जाते हैं. खाड़ी देशों से इतर इस मुस्लिम बाहुल्य राष्ट्र में लोग हर दिन करीब 7:30 घंटे का वक्त अपना पढ़ाई में बिताते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement