India Post GDS Recruitment 2021: हाईस्कूल पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. उस लिस्ट में जिन लोगों का नाम आएगा, उनकी इन पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी. 


किस राज्य में कितने पद
नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के कुल पदों की संख्या 1940 है. इसमें अनरिज़र्व केटेगरी के 903, ईडब्ल्यूएस के 146, ओबीसी के 510, एससी के 294, एसटी के 45 और दिव्यांग कैटेगरी के 42 पद हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कुल पदों की संख्या 2428 है. इनमें अनरिजर्व कैटेगरी के 1105, ईडब्ल्यूएस के 146, ओबीसी के 565, एससी के 191, एसटी के 244 और दिव्यांग कैटेगरी के 77 पद हैं. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई 2021 है. सभी आवेदकों को 26 मई तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख तय नहीं की गई है. 


शैक्षिक योग्यता व उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार हाईस्कूल पास होने चाहिए. उनके पास हाईस्कूल में मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट जरूर होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस के जरिए जमा कर सकता है. 


ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः BNP Recruitment 2021: बैंक नोट प्रेस में वेलफेयर ऑफिसर और सुपरवाइजर समेत 135 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI