India Post GDS के 30 हजार पद के लिए खुली करेक्शन विंडो, कल तक कर दें बदलाव, ये रहा डायरेक्ट लिंक
India Post GDS Bharti: इंडिया पोस्ट ने जीडीएस पद पर निकली बंपर भर्ती के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. आवेदनों में सुधार करना चाहते हैं तो कल के पहले कर दें. नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.
![India Post GDS के 30 हजार पद के लिए खुली करेक्शन विंडो, कल तक कर दें बदलाव, ये रहा डायरेक्ट लिंक India Post GDS Recruitment 2023 for 30041 Posts Application Correction Window Opens Till 26 August direct link India Post GDS के 30 हजार पद के लिए खुली करेक्शन विंडो, कल तक कर दें बदलाव, ये रहा डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/7be7d386a24fa55e4e409531757c305d1692941312697140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Post GDS Application Correction Window Opens: इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय पहले ही बंद हुई है और अब इनके आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो भी खुल गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो जीडीएस (ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के एप्लीकेशन में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
इस वेबसाइट का करें इस्तेमाल
आवेदनों में सुधार करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – indiapostgdsonline.gov.in. ये भी जान लें कि आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो आज खुली है और सुधार करने की लास्ट डेट कल यानी 26 अगस्त 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30041 पद भरे जाएंगे.
ऐसे करें आवेदनों में सुधार
- अपने एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indiapostgdsonline.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन नाम का लिंक तलाशें और उसके अंडर एडिट एप्लीकेशन लिंक को ढूढ़ंने के बाद उस पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपको चेंज करने की परमिशन मिल जाएगी. यहां से अपने आवेदनों में सुधार करें, उसे चेक करें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका करेक्शन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
आवेदनों में सुधार करने के लिए इस डायरेकट् लिंक पर क्लिक करें.
यहां निकली बंपर पद पर भर्ती
इंडियन आर्मी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस ने बंपर पद पर भर्ती की घोषणा की है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी केवल इन भर्तियों की घोषणा की गई है. ये पद ग्रुप सी कैटेगरी के हैं और इनके तहत कुल 41822 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mes.gov.in.
यह भी पढ़ें: यहां निकले 18 हजार पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)