बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज होना है घोषित, जानें क्या कहते हैं Bihar Board 10वीं परीक्षा के आंकड़ें
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम आज घोषित होने की पूरी संभावना है. इस साल के परीक्षा विवरण से लेकर पिछले साल का क्या रहा था आंकड़ा. डालते हैं एक नजर...
Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड आज संभवतः कक्षा दसवीं का परिणाम जारी कर देगा. परीक्षा के बाद से परिणाम के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स का इंतजार अंततः आज खत्म होने की पूरी संभावना है. इस समय जब स्टूडेंट्स से लेकर उनके माता-पिता तक के मन में परिणामों को लेकर एक अलग ही प्रत्याशा चल रही होगी, ऐसे में हम लाये हैं उनके लिये बोर्ड परीक्षा के कुछ आंकड़े. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बिहार की दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में साल 2018 की तुलना में 2019 में काफी सुधार था और पासिंग परसनटेज भी बढ़ा था. 2018 में जहां 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुये थे वहीं 2019 में इस संख्या में जबरदस्त उछाल आया और पासिंग परसनटेज पहुंच गया 80.73. अब देखना यह है कि इस साल रिजल्ट का यह ग्राफ किस ओर जाता है.
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं (2020) के कुछ आंकड़े –
बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ –38
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ –1,368
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 15,29,393
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 7,46,359
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 7,83,034
बिहार कक्षा दस की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,74,415
बिहार कक्षा दस की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,54,978
बिहार बोर्ड दसवीं के पिछले साल (2019) के कुछ आंकड़े -
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 16,60,609
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी –16,35,070
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 13,20,036
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 6,83,990
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 6,36,046
फर्स्ट डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 2,90,660
सेकेंड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 5,56,131
थर्ड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 4,54,450
कुल फेल स्टूडेंट्स की संख्या – 3,14,813
पिछले सालों का कक्षा दस का परिणाम व आंकड़े -
साल | कुल स्टूडेंट्स | कुल पास प्रतिशत | कुल पास छात्र | कुल पास छात्राएं |
2019 | 16,60,609 | 80.73% | 6,83,990 | 6,36,046 |
2018 | 17,58,797 | 68.89% | 6,68,505 | 5,44,112 |
2017 | 17,71,000 | 50.12% | 8,62,432 | 6,68,328 |
2016 | 15,38,789 | 46.66% | 8,02,129 | 5,92,543 |
2015 | 14,09,175 | 75.17% | 7,25,584 | 6,02,832 |
यह तो थे पिछले सालों के कुछ आंकड़े. अब देखना यह है कि इस साल के परीक्षा परिणाम लॉकडाउन और कोरोना के तनाव के साथ पहले से जी रहे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के तनाव को कम करने वाले होते हैं या बढ़ाने वाले.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI