Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड आज संभवतः कक्षा दसवीं का परिणाम जारी कर देगा. परीक्षा के बाद से परिणाम के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स का इंतजार अंततः आज खत्म होने की पूरी संभावना है. इस समय जब स्टूडेंट्स से लेकर उनके माता-पिता तक के मन में परिणामों को लेकर एक अलग ही प्रत्याशा चल रही होगी, ऐसे में हम लाये हैं उनके लिये बोर्ड परीक्षा के कुछ आंकड़े. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बिहार की दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में साल 2018 की तुलना में 2019 में काफी सुधार था और पासिंग परसनटेज भी बढ़ा था. 2018 में जहां 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुये थे वहीं 2019 में इस संख्या में जबरदस्त उछाल आया और पासिंग परसनटेज पहुंच गया 80.73. अब देखना यह है कि इस साल रिजल्ट का यह ग्राफ किस ओर जाता है.

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं (2020) के कुछ आंकड़े –

बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल इतने जिलों में हुआ –38

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का आयोजन कुल इन केंद्रों में हुआ –1,368

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 15,29,393

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 7,46,359

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 7,83,034

बिहार कक्षा दस की प्रथम पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,74,415

बिहार कक्षा दस की दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 7,54,978

बिहार बोर्ड दसवीं के पिछले साल (2019) के कुछ आंकड़े -

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया – 16,60,609

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में कुल इतने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी  –16,35,070

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 13,20,036

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्रों की संख्या – 6,83,990

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं में पास हुये स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या – 6,36,046

फर्स्ट डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 2,90,660

सेकेंड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 5,56,131

थर्ड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स – 4,54,450

कुल फेल स्टूडेंट्स की संख्या – 3,14,813

पिछले सालों का कक्षा दस का परिणाम व आंकड़े -

साल कुल स्टूडेंट्स कुल पास प्रतिशत कुल पास छात्र कुल पास छात्राएं
2019 16,60,609 80.73% 6,83,990 6,36,046
2018 17,58,797 68.89% 6,68,505 5,44,112
2017 17,71,000 50.12% 8,62,432 6,68,328
2016 15,38,789 46.66% 8,02,129 5,92,543
2015 14,09,175 75.17% 7,25,584 6,02,832

यह तो थे पिछले सालों के कुछ आंकड़े. अब देखना यह है कि इस साल के परीक्षा परिणाम लॉकडाउन और कोरोना के तनाव के साथ पहले से जी रहे स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के तनाव को कम करने वाले होते हैं या बढ़ाने वाले.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI