भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) शाखाओं में ग्रुप ए गजेटेड अधिकारी की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हुई है. उम्मीदवार ध्यान दें कि एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT- 02/2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 यानी कल है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर दें.
IAF AFCAT सूचना बुलेटिन के अनुसार AFCAT परीक्षा 28 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी. बता दें कि IAF AFCAT 2021 रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 334 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा- फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी. वहीं डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी एक वैध और वर्तमान कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 26 साल तक की छूट है, यानी 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2002 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच पैदा हुए हैं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच- उम्मीदवारों की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
फ्लाइंग ब्रांच: उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से 10+2 लेवल मैथ्स और फिजिक्स में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री कोर्स के साथ स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ बीई / बी टेक डिग्री (चार साल का कोर्स). या वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एसोसिएट सदस्यता की धारा ए और बी परीक्षा उत्तीर्ण की है वे आवेदन करने के योग्य हैं.
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स IAF AFCAT 2021 भर्ती अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
IAF AFCAT 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
IAF AFCAT 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in लिंक का उपयोग करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद AFCAT एंट्री (NCC विशेष प्रविष्टि और मौसम विज्ञान के लिए लागू नहीं) के लिए 250 रुपये (नॉन रिफंडेबल) का परीक्षा शुल्क ऑनलाइन एप्लीकेशन के मुख्य मेनू पर 'भुगतान करें' स्टेप के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI