भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख से लेकर शहर की डिटेल्स तक सब कुछ आ गया है. जितने भी परिक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर परीक्षा तिथि और शहर सूची डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी.


कब होगा परीक्षा का आयोजन


वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी कर दी गई है. परिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट से इसकी पूरी जानकारी निकाल सकते हैं. वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी करने की बात कही जा रही है.


तीन चरणों में होगा चयन


इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया में उम्मीद्वारों का चयन तीन चरणों में होगा. पहले चरण की बात करें तो इसमें ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे चरण में भी ऑनलाइन परीक्षा और फिजिकल फिटनेस का टेस्ट होगा. इसके साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा, जिस पर छात्रों को खास ध्यान देना होगा. तीसरे चरण में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा, अगर इसमें आप पास होते हैं, तभी आप सलेक्टेड माने जाएंगे.


वहीं सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होने की संभावना है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में निकली फैकल्टी के पद पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI