(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air Force Airmen Exan Date: इंडियन एयर फ़ोर्स एयरमैन ग्रुप एक्स और वाई की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़ें डिटेल्स
Indian Air Force Airmen Exan Date: भारतीय वायु सेना में एयरमैन ग्रुप एक्स और वाई की भर्ती केलिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षाएं 4 नवंबर से शुरू होंगी.
भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2020: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 01/2021 इन्टेक के लिए ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' ट्रेडों में एयरमैन के पद के लिए भर्ती परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है. भारतीय वायु सेना एयरमैन परीक्षा 4 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. यह जानकारी एक नोटिस के माध्यम दी गई है जिसे एयर फ़ोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन किये थे वे यहां से चेक कर सकते हैं.
आपको बतादें कि इसके पहले यह परीक्षा 19 से 23 मार्च 2020 तक आयोजित की जानी थी. परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बाद में एयरफ़ोर्स एयरमैन भर्ती परीक्षा को नवंबर 2020 में कराने की घोषणा की गई और अब इसकी तिथि तय कर दी गई है.
विदित हो कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयरमैन ग्रुप एक्स और वाई 01/2021 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी किया था. पात्र अविवाहित पुरुष (भारतीय/नेपाली) उम्मीदवार इसके लिए अपने आवेदन 2 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन किये थे.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फेज 1 (ऑनलाइन टेस्ट), फेज 2 टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-1 (ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' दोनों ट्रेडों के लिए), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-2 (ग्रुप ' एक्स' और ग्रुप 'वाई' दोनों ट्रेडों के लिए) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI