IAF Airmen Admit Card 2020: केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड ने भारतीय वायु सेना में एयरमैन समूह एक्स & वाई के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह कॉल लेटर सीएएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. एयर फ़ोर्स एयरमैन समूह एक्स & वाई परीक्षा एडमिट कार्ड को यहां से या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.


जिन अभ्यर्थियों ने भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पद पर नियुक्त होने के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा का आवेदन फॉर्म अप्लाई किया था वे अब अपना एडमिट कार्ड आज ही डाउनलोड कर लें. अन्यथा अंतिम समय तक ट्रैफिक बढ़ जायेगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.


एयरफोर्स एयरमैन ग्रुप वाई & एक्स ऑनलाइन परीक्षा 2020 का आयोजन 19 मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2020 तक किया जाएगा. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में उनके परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थी का नाम एवं अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिया होगा. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ लें और उसको फॉलो करें.


एयरफोर्स एयरमैन ग्रुप वाई & एक्स ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


एयरफोर्स एयरमैन ग्रुप वाई & एक्स ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड को करें ऐसे डाउनलोड


परीक्षार्थी सबसे पहले केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को क्लिक करें. उसके बाद यथास्थान ई-मेल आईडी और पासवर्ड को भरें उसके बाद कैप्चा को भरें. अब साइन इन करें. साइन इन करते ही स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा. इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें. परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड अवश्य लेकर जाएँ.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


एडमिट कार्ड के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI