IAF AFCAT 2020: इंडियन एयर फोर्स ने टाली AFCAT परीक्षा, जानें नई एग्जाम डेट
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट {AFCAT- 2020} को स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षा 3 & 4 अक्टूबर को होगी.
IAF AFCAT 2020: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2020 (AFCAT-2020) की परीक्षा को टाल दिया है. इंडियन एयर फोर्स अब इस परीक्षा को लगभग एक महीने बाद आयोजित करेगा. IAF ने परीक्षा को टालने से सम्बंधित नोटिस अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है. IAF के जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक अब AFCAT 2020 की ये परीक्षा 03 और 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित कराई जाएगी.
आपको बता दें कि AFCAT 2020 की ये परीक्षा पहले 31 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली थी. इंडियन एयर फोर्स के AFCAT परीक्षा के जरिए फ्लाइंग या ग्राउंड ड्यूटी के लिए क्लास I गजेटेड ऑफिसर्स के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए चयन किया जाता है.
साल में दो बार होती है AFCAT की परीक्षा: इंडियन एयर फोर्स AFCAT की यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाता है. जिसके तहत एक बार यह परीक्षा फरवरी में आयोजित होती है और साल में दूसरी बार यह परीक्षा अगस्त या सितम्बर में आयोजित की जाती है.
फरवरी में आयोजित हो चुकी है एक परीक्षा: IAF की पहली AFCAT 2020 की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को आयोजित की गयी थी और इसके रिजल्ट की घोषणा 17 मार्च को की गयी थी. पहली AFCAT 2020 की परीक्षा के लिए इंटरव्यू 23 मार्च को आयोजित होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च को होने वाला इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया था.
AFCAT का एग्जाम पैटर्न: इस परीक्षा में 300 अंकों के कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 45 मिनट की होती है. इस परीक्षा के सभी 100 क्वेश्चन्स जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
आयु सीमा: इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की मिनिमम ऐज 20 साल और मैक्सिमम ऐज 24 साल होनी चाहिए. जबकि ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ के लिए आयु सीमा 20 साल से लेकर 26 साल तक तय की गयी है.
कॉन्टैक्ट नंबर: AFCAT 2020 की परीक्षा से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 09:30 AM से लेकर 01:00 PM तक और फिर 02:00 PM से लेकर 05:00 PM तक फोन कर सकते हैं. फोन करने के लिए फोन नंबर है- 020-25503105 या 25503106. इसके अलावा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईमेल भी कर सकते हैं. ईमेल का पता है- afcatcell@cdac.in
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI