IAF Recruitment 2024 Registration Underway: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते हैं तो यहां निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ने 304 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिनके लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई से शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो वायु सेना की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - indianairforce.nic.in.
तीनों ब्रांच के लिए निकली है वैकेंसी
इंडियन एयरफोर्स की ये भर्तियां फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूट (नॉन-टेक्निकल) तीनों ब्रांच के लिए निकली हैं. आप जिसके लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों उसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
एयरफोर्स की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 50% मार्क्स के साथ मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास की हो. इसके अलावा भी पत्रताएं और हैं जिनका डिटेल इस प्रकार है. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 साल का ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. साथ ही याद रखें कि ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने जरूरी हैं.
इसके अलावा बीई और बीटेक डिग्री वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. बैचलर्स डिग्री कम से कम 60% मार्क्स के साथ पूरी होनी चाहिए.
तीसरी पात्रता यह है कि एसोसिएट मेंबरशिप इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर या एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया सेक्शन ए और बी एग्जामिनेशन को पास करने वाले कैंडिडेट जिन्होंने कम से कम 60% अंक पाए हों वे भी आवेदन कर सकते हैं.
यह मोटी पात्रता है जो पूरी करना जरूरी है. इसके अलावा एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए पात्रता अलग है जिनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी indianairnic.in पर.
- यहां होम पेज पर आपको इंडियन एयरफोर्स रिक्रूटमेंट 2024 नाम का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. ध्यान रहे की सभी डिटेल्स ध्यान से भरें.
- साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें और सारे डिटेल्स ठीक से चेक कर लें.
- अब सबमिट का बटन दबा दें इसी के साथ आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा.
- बतायी गई फीस भरना ना भूलें वरना एप्लीकेशन अधूरा माना जाएगा.
- अब कंफर्मेशन पेज को सेव कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो इसका प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं.
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JEE Advanced परीक्षा 2024 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI