देश सेवा का जज्बा भारत के हर दूसरे व्यक्ति में है. आर्मी, नौसेना, वायु सेना के वीर जवान जिस जज्बे और बुलंद हौसलों से देश की सेवा करते हैं, वह अमूल्य है. आर्मी में समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलती हैं. पहले पद पोस्टिंग होने के बाद अनुभव के साथ ऑफिसरों का पद भी बढ़ता है. इसके मुताबिक उनकी सैलरी भी निर्धारित होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आर्मी में लेफ्टिनेंट पद कितनी सैलरी मिलती है, आइए जानते हैं...


भारतीय सेना की नौकरी जितनी रौबदार होती है, उतनी ही शानदार इसकी सैलरी भी. सेना में तैनात एक लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में शुरुआती रैंकिंग वाला अधिकारी होता है. एक लेफ्टिनेंट 40 से 60 अधीनस्थ या सैनिकों की एक इकाई का प्रभारी होता है, जो सीधे उसे रिपोर्ट करते हैं. साथ ही, जो लोग लेफ्टिनेंट के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें न केवल अच्छा वेतन बल्कि स्वास्थ्य बीमा, आवास, परिवहन छूट, पीएफ, और कई अन्य जैसे आकर्षक भत्ते भी दिए जाते हैं. इसके अलावा तय समय-सीमा में वेतन वृद्धि और पदोन्नति भी मिलती है.


​यह भी पढ़ें- Delhi Teacher Jobs 2024: दिल्ली में पीजीटी टीचर्स की वैकेंसी के ​नोटिफिकेशन पर बड़ी खबर, हर महीने मिलेगी इतने लाख रुपये तक सैलरी


ऐसे बनते हैं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट


भारतीय युवा कक्षा 10+2 और स्नातक के बाद भारतीय सेना में भर्ती हो सकते हैं और बतौर लेफ्टिनेंट शुरुआती नियुक्ति पा सकते हैं. एनडीए परीक्षा के लिए पंजीकरण करें और क्वालीफाई करके सेना में शामिल हों और प्रशिक्षण पूरा करें. वहीं, इंजीनियरिंग छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत सेना में शामिल होने का मौका रहता है.


सीडीएस परीक्षा भी एक रास्ता


लेफ्टिनेंट बनने के लिए युवा स्नातक अंतिम वर्ष के सीडीएस परीक्षा में शामिल हों और एग्जाम क्वालीफाई करके प्रशिक्षण पूरा करें. 10+2 के दौरान साइंस बैकग्राउंड से जुड़े उम्मीदवार इंडियन आर्मी टीजीसी यानी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स पूरा करके भी लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति पा सकते हैं. वहीं, इन सब के अलावा भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल होने के लिए तकनीकी प्रवेश योजना भी एक जरिया है.


​यह भी पढ़ें- कौन है बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ने वाला अ​धिकारी, जिससे कांपते हैं अपराधी


इतनी मिलती है सैलरी


भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का वेतन  सैलरी और आकर्षक लाभ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. एक प्रवेश स्तर के कमीशन अधिकारी के रूप में एक लेफ्टिनेंट को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा निर्दिष्ट वेतन मैट्रिक्स के अनुसार मूल वेतन मिलता है. मूल वेतन के अलावा वे विभिन्न भत्तों के हकदार हैं जो उनकी कुल कमाई में योगदान करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट का मासिक वेतन 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिया जाता है.


​यह भी पढ़ें- USA Jobs: भारतीयों के लिए अमेरिका में ये हैं शानदार जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी, यहां देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI