इंडियन आर्मी में नियुक्ति हर भारतीय के लिए एक सपने की तरह होता है. हर व्यक्ति सेना के शौर्य और बलिदान से प्रेरित है. ऐसे में हम आपको आज बता रहे हैं कि अगर आप भारतीय सेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कितनी सैलरी मिलेगी. सेना के जवान -20 से -30 डिग्री तक के तापमान में अपनी सेवाएं देश के लिए दे रहे हैं.
ऐसे में हम आपको रैंक के हिसाब से उनकी सैलरी के बारे में बता रहे हैं. भारतीय सेना में कर्मियों की सैलरी उनके रैंक और वेतन आयोग के तहत निर्धारित की जाती है. इसके साथ ही, सेना के कर्मियों को कई बेनिफिट्स और सुविधाएं भी दी जाती हैं.
रैंक के हिसाब से सैलरी स्ट्रक्चर
सिपाही व जूनियर कमीशंड ऑफिसर रैंक्स: भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिपाही को करीब 25,000 रुपये हर महीने कैश इन हैंड मिलते हैं. इसके अलावा लांस नायक को करीब 30,000 रुपये और हवलदार को करीब 40,000 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलती है. इसमें उन्हें मिलने वाले भत्ते अलग हैं.
लेफ्टिनेंट: लेफ्टिनेंट के पद पर 10वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है. इस रैंक के अधिकारियों को बेसिक सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक मिलती है. यह राशि अलाउंस के बिना है.
कैप्टन: कैप्टन को 10वें वेतन आयोग के तहत 61,300 रुपये से लेकर 1,93,900 रुपये तक सैलरी मिलती है. इसमें अलाउंस को शामिल नहीं किया गया है.
लेफ्टिनेंट कर्नल: लेफ्टिनेंट कर्नल को वेतन स्तर 12A के तहत सैलरी मिलती है. यहां उनकी बेसिक सैलरी 1,21,200 रुपये से लेकर 2,12,400 रुपये तक होती है, जिसमें अलाउंस नहीं शामिल है.
कर्नल: कर्नल को वेतन स्तर 13 के तहत 1,30,600 रुपये से 2,15,900 रुपये तक सैलरी मिलती है. यह राशि भी बिना अलाउंस के है.
ब्रिगेडियर: ब्रिगेडियर को वेतन स्तर 13A के तहत 1,39,600 रुपये से 2,17,600 रुपये तक सैलरी मिलती है, जिसमें अलाउंस शामिल नहीं होते.
मेजर जनरल: मेजर जनरल को वेतन स्तर 14 के तहत 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक की सैलरी मिलती है.
लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी स्केल): लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल को वेतन स्तर 15 के तहत 1,82,200 रुपये से 2,24,100 रुपये तक की सैलरी मिलती है, बिना किसी अलाउंस के.
लेफ्टिनेंट जनरल (एचएजी + स्केल): यह रैंक वेतन स्तर 16 के तहत आता है, जहां सैलरी 2,05,400 रुपये से लेकर 2,24,400 रुपये तक होती है, जो बिना अलाउंस के है.
VCOAS / सेना कमांडर / लेफ्टिनेंट जनरल (NEGS): इस रैंक के अधिकारियों को वेतन स्तर 17 के तहत 2,25,000 रुपये मिलते हैं, जिसमें कोई अलाउंस शामिल नहीं होता.
आर्मी चीफ स्टाफ: आर्मी चीफ स्टाफ को वेतन स्तर 18 के तहत 2,50,000 रुपये का निश्चित वेतन मिलता है, बिना किसी अलाउंस के.
NDA परीक्षा और सैलरी: नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA) के माध्यम से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को भी आकर्षक सैलरी और अलाउंस मिलते हैं. NDA में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 56,100 रुपये प्रति माह मिलते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाता है, और उनकी प्रारंभिक सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक होती है.
यह भी पढ़ें: Jobs in High Court: हाईकोर्ट में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI