Indian Army Recruitment 2021: सेना में टीजीसी-133 के पदों पर भर्ती, सैलरी 2.5 लाख तक, अविवाहित कैंडिडेट्स ही करें अप्लाई
Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए वैकेंसी निकली है. अविवाहित भारतीय नागरिक इसके लिए 26 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
Indian Army TGC – 133 July 2021 Recruitment: भारतीय सेना ने 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो पुरुष कैंडिडेट्स भारतीय सेना में नौकरी करने की चाह रखते हैं और आविवाहित हैं वे अपने आवेदन फॉर्म 26 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. टीजीसी -133 की शुरुआत जुलाई 2021 से होगी. टीजीसी133 के जरिए सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न ट्रेडस में कुल 40 पदों पर भर्ती की जायेगी. टीजीसी-133 का आयोजन इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में किया जाएगा.
रिक्त पदों की कुल संख्या: 40 पद
ट्रेड वाइज पदों का विवरण
- सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी - 11 पद
- मैकेनिकल - 03 पद
- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स – 04 पद
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इन्फो टेक / एमएससी कम्प्यूटर साइंस – 09 पद
- सूचना प्रौद्योगिकी – 03 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स & दूरसंचार – 02 पद
- दूरसंचार इंजीनियरिंग – 01 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स & संचार – 01 पद
- उपग्रह संचार – 01 पद
- वैमानिकी / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स – 03 पद
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 01 पद
- कपड़ा इंजीनियरिंग – 01 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 25 फरवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 26 मार्च 2021
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2021 को 20 से 27 साल होनी चाहिए. अर्थात कैंडिडेट्स 02-07-1994 और 01-07-2001 के बीच पैदा हुआ होना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता: इंडियन आर्मी टीजीसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इंजीनियरिंग फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर का छात्र होना चाहिए. कैंडिडेट्स को संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को टीजीसी-133 भर्ती संबंधी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चाहिए. ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.
टीजीसी-133 भर्ती संबंधी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने केलिए यहां क्लिक करें.
वेतनमान: 56000 रुपए से 250000 रुपए तक {ट्रेड, पद और रैंक हिसाब से वेतन अलग-अलग है, इसलिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें}.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI