Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021: इंडियन आर्मी ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 49वें कोर्स (अप्रैल 2021) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. शॉर्ट सर्विस कमीशन का यह कोर्स महिला और पुरुष दोनों के लिए है. इसमें वे आर्मी के लोग भी शामिल हैं जिनके यहां युद्ध में मौतें भी हुई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कोर्स के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2021 है.


यह भी ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार में से केवल एक के लिए उपस्थित होना है. या तो एसएससी (एनटी) -113 कोर्स (अप्रैल 2021) / एसएससी (एनटी) (महिला) - 27 कोर्स (अप्रैल 2021) सीडीआर उम्मीदवार के रूप में या एनसीसी स्पेशल एंट्री – 49वें कोर्स (अप्रैल 2021) में. यही नहीं कैंडिडेट्स जब फॉर्म भरेंगे तो उन्हें इस बाबत एक सेल्फ डिक्लेयेरेशन फॉर्म भी देना होगा, जिसमें वे क्लियर करेंगे कि वे एक ही कोर्स में उपस्थित होंगे.


वैकेंसी विवरण –


कुल पद – 55


एनसीसी मेन - 50 पद (सामान्य वर्ग के लिए 45 और वार्ड ऑफ़ बैटल कैजुअल्टीज़ ऑफ़ आर्मी के जवानों के लिए केवल 05)


एनसीसी महिला - 5 पद (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के लिए 01 पद) भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री प्रोबेशन की अवधि -  ऑफिसर 6 महीने की अवधि के लिए प्रोबेशन पर होगा,जब तक कि वह अपना कमीशन प्राप्त नहीं कर लेता है.


कैसे करें आवेदन –


कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए www.joinindianarmy.nic.inपर जाएं. इस वेबसाइट पर जाकर ‘officer entry appln/Login’ पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Registrations’ पर जाएं. अगर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो दोबारा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. ये याद रहे कि रजिस्ट्रेशन भी ऊपर बतायी वेबसाइट पर भी होगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


JEE Advanced 2021: इस तारीख को घोषित करेंगे शिक्षा मंत्री जेईई एडवांस्ड परीक्षा तिथि और देंगे अन्य जानकारियां  

CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, 690 वैकेंसीज के लिए ऐसे करें अप्लाई  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI