Indian Army Recruitment Rally 2020: इन क्षेत्रों के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें अन्य जरूरी जानकारियां
Indian Army Recruitment Rally 2020, जनवरी 2021 के महीने में आयोजित की जाएगी. यहां जानें रैली से संबंधित अहम जानकारियां.
Indian Army Recruitment Rally 2020: इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन भर सकते हैं. यह ध्यान रहे कि बिना एप्लीकेशन भरे कोई भी कैंडिडेट रैली में हिस्सा नहीं ले सकता. इसलिए अगर आप आठवीं, दसवीं या बारहवीं पास हों और भारतीय सेना ज्वॉइन करने के इच्छुक हों तो नीचे दी वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – joinindianarmy.nic.in. यह भी ध्यान रहे कि इस रैली में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2020 है जबकि रैली 04 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी. जानते हैं रैली से संबंधित अन्य अहम बातें.
कैसे होगा चयन –
इस रैली में कैंडिडेट्स का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. इसमें से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CEE) लिखित परीक्षा है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट के भी कुछ मापदंड तय किए गए हैं, जिन पर खरे उतरने पर ही कैंडिडेट का चयन फाइनल माना जाएगा.
कोविड – 19 के कारण मानने हैं ये नियम –
- कोविड के कारण सभी कैंडिडेट्स को रैली में जाने से पहले कोविड फ्री सर्टिफिकेट या नो रिस्क सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा. इसके बाद ही वे एंट्री कर पाएंगे.
- कैंडिडेट्स की रैली के पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर बुखार या दूसरे कोई लक्षण दिखते हैं तो ऐसे कैंडिडेट को एक खास स्थान पर भेज दिया जाएगा, जहां उसे कुछ दिन रहना होगा. कुछ दिन पश्चात फिर से उसकी स्क्रीनिंग होगी और अगर दोबारा भी उसे फीवर होता है तो उसे रैली में भाग लेने की आज्ञा नहीं मिलेगी.
- सभी कैंडिडेट्स को मास्क और ग्लव्स पहनना होगा जो वे खुद लाएंगे.
अन्य जरूरी जानकारियां –
- रैली में प्रवेश केवल एडमिट कार्ड्स के माध्यम से होगा जो कैंडिडेट्स को 29 दिसंबर 2020 से 03 जनवरी 2021 के बीच ईमेल से भेजे जाएंगे.
- नकली एडमिट कार्ड पाए जाने पर उस कैंडिडेट को सीधा पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
- आवेदन करने के पहले कैंडिडेट अपनी उम्र और एजुकेशनल क्राइटेरिया देख लें.
- फटे हुए या ओवर राइटिंग वाले सर्टिफिकेट स्वीकर नहीं होंगे.
- फिजिकल टेस्ट दौरान के कैंडिडेट्स कोई भी परफॉर्मेंस इनहैंसिंग ड्रग न लें. पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही हो सकती है.
- रैली में कैंडिडेट अपने रिस्क पर शामिल हों. किसी भी प्रकार के एक्सीडेंट या डेथ कि जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी.
- रैली में मोबाइल फोन ले जाने की परमीशन भी नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI