Indian Coast Guard Recruitment 2020: इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2020 के तहत जनरल ड्यूटी ब्रांच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. यह पद ग्रुप ऐ के अंतर्गत आते हैं और गैजेटेड ऑफिसर की पोस्ट हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये पद केवल एससी, एसटी और ओबोटी कैटेगरीज के लिए हैं. यानी केवल इन श्रेणियों के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे जिसके लिए आपको इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – joinindiancoastguard.gov.in.


यह भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 25 पदों को भरा जाएगा और इन पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2020 है.


वैकेंसी डिटेल्स –


वैकेंसी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है. हम यहां संक्षिप्त में जानकारी दे रहे हैं.


पद का नाम – असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए गैजेटेड ऑफिसर), जनरल ड्यूटी ब्रांच, 02/2021 बैच (एसआरडी).


कुल पद – 25


एससी – 05 पद


एसटी – 14 पद


ओबीसी – 06 पद


न्यूनतम शैक्षिक योग्यता –


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर्स डिग्री ली हो वे आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट के पास क्लास 12 तक मैथ्स और फिजिक्स विषय के रूप में रहे हों या 10 + 2 +3 स्कीम से हुई पढ़ाई में उसके पास यह विषय रहे हों. जिसमें भी मैथ्स और फिजिक्स में एग्रीग्रेट कम से कम 60 प्रतिशत अंक आए हों. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.


अन्य जरूरी जानकारियां –


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के मध्य किया जा सकता है.


जहां तक चयन प्रक्रिया की बात है तो कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए पहले प्री परीक्षा देनी होगी. बताए गए सेंटर पर उन्हें समय से तीस मिनट पहले पहुंच जाना है. सेंटर के बारे में सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. अभी प्री परीक्षा की तारीख पक्की नहीं है पर संभवतः एग्जाम 20 जनवरी से 21 फरवरी 2021 के मध्य होंगे.


फाइनल सेलेक्शन हो जाने पर सैलरी पद के अनुसार मिलेगी जो अलग-अलग पद के लिए अलग है. अधिकतम दो लाख रुपए तक सैलरी पायी जा सकती है जो डायरेक्टर जनरल पद के लिए है.


IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने तक वैभव ने कैसे पार किया तमाम अवरोधों भरा यह सफर, पढ़ें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI