IFS 2023 Notification Released: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2023 परीक्षा का आधिकारिक नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2022 के लिए 21 फरवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – upsconline.nic.in. इस परीक्षा के माध्यम से करीब 150 वैकेंसी भरी जाएंगी. हाल ही में यूपीएससी सीएसई परीक्षा का नोटिस जारी हुआ है, इसी के तरह आईएफएस पद पर भी भर्ती होगी.


इस डेट पर होगी प्री परीक्षा


इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा 28 मई 2023 के दिन आयोजित होगी. ये प्री परीक्षा की तारीख है. मुख्य परीक्षा की तारीख अभी पक्की नहीं है पर एग्जाम नवंबर 2023 के महीने में आयोजित किया जा सकता है.


कौन कर सकता है अप्लाई


इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इनमें से किसी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए - पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री. ये डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो ये भी जरूरी है.


कैसा होगा एग्जाम


इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम दो चरणों में पूरा होगा. पहला चरण सिविल सर्विसेस प्रिलिमिनेरी परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) के फॉर्म में लिया जाएगा. सेलेक्ट होने पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार अलग से आयोजित कराए जाएंगे. इनमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा.


देना होगा इतना शुल्क


इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. डिटेल्स जानने के लिए upsc.gov.in पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: MNNIT में नॉन-टीचिंग पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI