IIM Lucknow Releases CAT 2023 Mock Test: कुछ ही दिनों में बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए कैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम आने में बहुत कम टाइम बाकी है और इस समय का बेस्ट इस्तेमाल प्रैक्टिस के लिए किया जा सकता है. इसी के साथ इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन कर रहे आईआईएम लखनऊ ने मॉक टेस्ट पेपर जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की कैट परीक्षा दे रहे हों, वे इस लिंक पर जाकर मॉक टेस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – iimcat.ac.in.


प्रैक्टिस में मिलेगी मदद


कैट परीक्षा 2023 के मॉक टेस्ट लिंक को एक्टिव कर दिया गया है ताकि स्टूडेंट्स बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में प्रैक्टिस कर सकें. यहां से आप एग्जाम वाले एनवायरमेंट में पेपर दे सकते हैं. एनवायरमेंट के साथ ही आपको पेपर का नेचर, पैटर्न आदि भी पता चलेगा. साथ ही आप अपनी स्पीड और एक्योरेसी वगैरह पर भी काम कर सकेंगे. जिन एरिया में ज्यादा दिक्कत हो उन्हें समय रहते दूर कर लें.


केवल पैटर्न की जानकारी करें


इस बारे में आईआईएम लखनऊ ने नोटिस जारी करते हुए ये भी कहा है कि मॉक टेस्ट कैंडिडेट्स को परीक्षा से फैमिलियर कराने के लिए जारी किए गए हैं. इससे वे एग्जाम में पूछे जाने वाले एमसीक्यू और नॉन-एमसीक्यू प्रश्नों के बारे में जान पाएंगे. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि यही सवाल पेपर में आएंगे. एक्चुअल पेपर इसी तरह का होगा लेकिन सवाल ये आ भी सकते हैं और नहीं भी आ सकते हैं.


इन कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं अलग मॉक टेस्ट


बता दें कि पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए अलग से मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव किया गया है. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सेपरेट लिंक पर जाना होगा. परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा.


ये भी जान लें कि मॉक टेस्ट की ड्यूरेशन 120 मिनट होगी जो 40-40 मिनट के तीन स्लॉट में बंटा होगा. हर सेक्शन को 40 मिनट मिलेंगे. पीएच कैंडिडेट्स के लिए भी परीक्षा के सवालों का पैटर्न यही होगा पर उन्हें एग्जाम देने के लिए 40 अतिरिक्त मिनट मिलेंगे.


मॉक टेस्ट डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इसरो में निकली भर्ती, 63 हजार मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI