Indian Navy SSR AA Recruitment 2021: इंडियन नेवी में इंटरमीडिएट पास युवाओं के लिए 2500 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
![Indian Navy SSR AA Recruitment 2021: इंडियन नेवी में इंटरमीडिएट पास युवाओं के लिए 2500 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन Indian Navy SSR AA Recruitment 2021 Recruitment for 2500 posts for intermediate pass youth in Indian Navy apply now joinindiannavy.gov.in Indian Navy SSR AA Recruitment 2021: इंडियन नेवी में इंटरमीडिएट पास युवाओं के लिए 2500 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/ace12989f20d27a2699edecda8790a7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Navy SSR AA Recruitment 2021: इंडियन नेवी में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है. नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के 2000 और आर्टिफीसर अप्रेंटिस (AA) के 500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करके इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2021 निर्धारित की गई है. खास बात यह है कि इन पदों के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, उनके हाईस्कूल और इंटर के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. जिन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम होगा केवल वही परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे. यह मेरिट लिस्ट 23 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषय के साथ इंटरमीडिएट पास होने चाहिए. आर्टिफीसर अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के इंटरमीडिएट में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹205 है. एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
आवेदन करने का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म का लिंक व भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)