Indian Navy SSR Exam 2023: एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें डाउनलोड
Indian Navy SSR Admit Card: इंडियन नेवी ने एसएसआर अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 रिलीज कर दिया है. नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
Indian Navy SSR Admit Card 2023 Released: इंडियन नेवी ने एसएसआर अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडियन नेवी ज्वॉइन करने के लिए इस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - joinindiannavy.gov.in. इसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है वरना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
इन तारीखों पर इतने पद के लिए होगी परीक्षा
इंडियन नेवी एसएसआर अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई से 11 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. इन्हीं रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी हुआ है. परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. एडमिट कार्ड में कैंडिडेट की जरूरी इंफॉर्मेशन जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एग्जाम सेंटर, एग्जाम टाइम वगैरह दिया होगा. इसे चेक कर लें उसके बाद ही एग्जाम देने जाएं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4165 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 833 पद महिला कैंडिडेट्स के हैं और 300 पद एमआर के हैं. एसएसआर और एमआर दोनों ही पद के लिए परीक्षा का आयोजन इन तारीखों पर किया जाएगा. पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी joinindiannavy.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर पहले रिक्रूटमेंट सेक्शन तलाशें और मिलने पर इसमें एडमिट कार्ड नाम का सेक्शन देखें कि कहां है. जब दिख जाए तो उस पर इंडियन नेवी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 नाम का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालनी होगी.
- मांगी गई इंफॉर्मेशन डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI