भारतीय मूल की अन्वी भूटानी Oxford स्टूडेंट्स यूनियन उपचुनाव में रहीं विजेता, अध्यक्ष के पद पर हुई निर्वाचित
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मैग्डालेन कॉलेज में हुए स्टूडेंट्स यूनियन (एसयू) उपचुनाव में भारतीय मूल की छात्रा अन्वी भूटानी विजेता रही हैं. बता दें किभारतीय छात्र रश्मि सामंत के इस्तीफे के बाद उपचुनाव आयोजित किए गए थे.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मैग्डालेन कॉलेज में हुए स्टूडेंट्स यूनियन (एसयू) उपचुनाव में भारतीय मूल की ह्यूमन साइंस की छात्रा अन्वी भूटानी को विजेता घोषित किया गया है.
ऑक्सफोर्ड एसयू में नस्लीय जागरूकता और समानता (सीआरएई) के सह-अध्यक्ष और ऑक्सफोर्ड इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष अन्वी भूटानी, 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए हु उपचुनाव में मैदान में थी. इन चुनाव में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया और गुरुवार रात अन्वी को विनर डिक्लेयर किया गया.
घोषणा पत्र में ये थी प्राथमिकता
'चेरवेल' स्टूडेंट न्यूजपेपर के अनुसार, अन्वी भूटानी ने अपने घोषणापत्र में ऑक्सफोर्ड लिविंग वेज के कार्यान्वयन, कल्याणकारी सेवाओं और अनुशासनात्मक कार्रवाई को हटाने और पाठ्यक्रम में विविधता लाने को शामिल किया था.
विनिंग मेनिफेस्टो में ये कहा
अपने विनिंग मेनिफेस्टो में अन्वी ने कहा कि, पाठ्यक्रम को अधिक विविध बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड और उपनिवेशवाद हब जैसी पहल के साथ काम करने के लिए छात्र अभियानों के सुझावों का उपयोग करें. "
इसमें ये भी कहा गया कि, “ मौजूदा मानसिक स्वास्थ्य सहायता कार्यक्रमों हेतु ज्यादा वित्तपोषण के लिए प्रचार करें, यूनिवर्सिटी परामर्श सेवाओं तक ज्यादा पहुंचें और कम प्रतीक्षा समय की दिशा में काम करें.
स्टूडेंट् न्यूजपेपर के अनुसार, इस बार उपचुनाव में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है.
रश्मित सांमत के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव
बता दें कि उपचुनाव भारतीय छात्र रश्मि सामंत के इस्तीफे के बाद हुआ है. दरअसल रश्मि सामंत को उनकी पिछले पिछले सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद के चलते फरवरी में हुए चुनाव के तुरंत बाद पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI