भारतीयों का दबदबा विश्व में पहले से रहा है जोकि अब और बढ़ने लगा है. हाल ही में अमेरिका में 90 देशों के छात्रों का ग्रेड-स्तर के मार्क्स के आधार पर एक टेस्ट हुआ था. जिसमें भारतीय-अमेरिकी मूल की 9 वर्षीय प्रीशा चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की तरफ से ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में नामित किया गया. टेस्ट में 16 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.


रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीशा कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में वार्म स्प्रिंग एलिमेंट्री स्कूल की विद्यार्थी हैं. ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में 2023 की गर्मियों में अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंट यूथ की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में दुनिया भर के 90 देशों से ज्यादा के 16 हजार से अधिक छात्रों के ग्रेड-स्तर के टेस्ट के रिजल्ट के मूल्यांकन के बाद प्रीशा को लिस्ट में शामिल किया गया. प्रीशा को स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट, अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट सहित कई प्रकार के मूल्यांकन में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है.


प्रीशा चक्रवर्ती ने परीक्षा के मौखिक और मात्रात्मक अनुभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं. ये उपलब्धि प्रीशा को गणित, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, पढ़ने व लिखने में ग्रेड दो से 12 के उन्नत छात्रों के लिए 250 से ज्यादा जॉन्स हॉपकिंस सीटीवाई के ऑनलाइन और ऑन कैंपस प्रोग्राम के लिए पात्र बनाती है. प्रीशा के माता-पिता का कहना है कि उसे हमेशा सीखते रहने का शौक है.


यह भी पढ़ें- CUET UG 2024 के लिए कैसे करें स्टडी, यहां जानें एग्जाम क्रैक करने के ट्रिक्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI