Indian Railway Rail Wheel Plant Recruitment 2020: ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर शुरू हुए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
Indian Railway Rail Wheel Plant, Bela ने ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर भर्ती आरंभ कर दी है. इस तारीख के पहले करें अप्लाई.
Indian Railway Rail Wheel Plant Recruitment 2020: इंडियन रेलवे रेल व्हील प्लांट, बेला ने नेशनल अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर आवेदन आरंभ कर दिए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है – 14 जनवरी 2021. इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए उन कैंडिडेट्स को प्रिफरेंस दी जाएगी जो आसपास के जिलों जैसे सारन, वैशाली या बिहार के होंगे. नीचे बतायी गई वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जारी नोटिस विस्तार से देखा जा सकता है साथ ही पदों से संबंधित अन्य जानकारियां भी पायी जा सकती हैं – www.mhrdnats.gov.in.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ट्रेनी अपरेंटिस के कुल 70 पदों को भरा जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई –
रेल व्हील के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/कंप्यूटर/आईटी इंजीनियरिंग में बीटेक/बीएससी किया है. या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/कंप्यूटर/आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.
यह भी ध्यान रहे कि कैंडिडेट ने पिछले तीन सालों के अंदर यानी साल 2017 से 2019 के बीच ही अपनी पढ़ाई पूरी की हो.
वे कैंडिडेट्स जिन्हें एक साल से ज्यादा कहीं काम करने का अनुभव होगा, उन्हें इन पदों के लिए योग्य नहीं माना जाएगा.
यह भी ध्यान रहे कि वे कैंडिडेट्स जो अपनी डिग्री या डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी देना होगा. सभी बिंदुओं पर खरे उतने पर ही वे सेलेक्ट होंगे.
स्टाइपिन –
चयनित होने पर कैंडिडेट्स को ये स्टाइपिन दिया जाएगा.
- ग्रेजुएट इंजीनियर्स को 9000 रुपए प्रतिमाह
- डिप्लोमा होल्डर्स को 8000 रुपए प्रतिमाह.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले खुद को www.mhrdnats.gov.in के अंतर्गत इनरोल कराना होगा. जब संबंधित बोर्ड से अप्रूवल मिल जाएगा तभी कैंडिडेट एनएटीएएस पोर्टल पर जाकर उपलब्ध लिंक से आवेदन कर पाएंगे.
IAS Success Story: दूसरों से अलग स्ट्रेटजी फॉलो करने वाली मणि ने ऐसे क्रैक किया UPSC एग्जाम और बनीं टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI