RRB ALP Recruitment 2024 Vacancy List Revised: इंडियन रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने वैकेंसीज को रिवाइज किया है. नई वैकेंसी लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स ने रेलवे की आरआरबी एएलबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए आपको अपने जोन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. वैकेंसी जोन-वाइज रिलीज की गई हैं और आपने जिस जोन के लिए अप्लाई किया हो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह बदली हुई लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यहां देखें नोटिस
रिवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट का नोटिस चेक करने के लिए आप इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है - indianrailways.gov.in. यहां जाने पर आपको रिक्रूटमेंट नाम की टैब दिखेगी इस पर क्लिक करें. इसके अंदर दिया होगा कि आप जिस जोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आप इलाहाबाद यानी आरआरबी इलाहाबाद के लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर आपको वैकेंसी के रिवाइज होने का नोटिस हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिल जाएगा. आप जिस भाषा में चाहे वहां नोटिस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही नोटिस चेक करने का डायरेक्ट लिंक लिंक नीचे भी साझा किया है. आप यहां से भी देख सकते हैं कि आरआरबी ने इस बारे में क्या कहा है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबात जारी नोटिस में आरआरबी ने साफ कहा है कि 18799 असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए निकली वैकेंसी को रिवाइज किया गया है. किस जोन में अब कितनी वैकेंसी हैं ये दखने के लिए और अपना प्रिफरेंस बदलने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आपने जो फॉर्म भरा है अगर उसमें आपको किसी प्रकार का परिवर्तन करना है तो साइट पर जाकर लॉगिन करके रिवाइज्ड वैकेंसी के हिसाब से इसे चेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप वरीयता क्रम में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
कुछ दिन में एक्टिव होगा लिंक
आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए वैकेंसी के प्रिफरेंस में या प्रायॉरिटी लिस्ट में बदलाव करने के लिए जल्द ही रेलवे लिंक खोलेगी. इस लिंक के खुलने के बाद आप जो चाहें बदलाव कर सकते हैं. केवल ये ध्यान रखें कि ये काम समय के अंदर ही कर लें. तय तारीख निकलने के बाद आपको ये मौका फिर नहीं मिलेगा. इसके लिए लिंक 10 दिन के लिए खोला जाएगा.
नियमित चेक करें वेबसाइट
कैंडिडेट्स से ये भी अनुरोध है कि अपने एरिया की आरआरबी वेबसाइट को समय से और नियमित रूप से चेक करते रहें. इससे अगर इन भर्तिंयों से संबंधित कोई जरूरी जानकारी होगी तो वो भी आपको मिल जाएगी और ताजा अपडेट भी पता चल जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ड्रीम जॉब पानी है तो आज से ही शुरू कर दें ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI