नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में लगभग तीन लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी. उन्होंने इसके साथ ही ये भी कहा कि पिछले 10 साल के अंदर रेलवे में 4.61 लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गयी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल एक जून को 2.98 लाख से अधिक पद खाली थे और 2.94 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे भर्ती परीक्षाएं लगातार आयोजित की जा रही हैं.
लोकसभा में ये जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं और 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी. इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण को ध्यान में रखा गया है.’’
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से भी नहीं मिल पाए
कर्नाटक का 'नाटक' पहुंचा SC, इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा- जुगाड़ से सरकार बचाने की हो रही कोशिश
डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस ने कहा- महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI