भारतीय रेलवे को कई सालों से हमारी लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन क्या आप रेलवे के बारे में सब कुछ जानते हैं? इस लेख में आज हम रेलवे से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे आपने पहले कभी शायद ही सुना होगा.


हमारे देश में निजी रेलवे स्टेशन कौन सा है?
मध्य प्रदेश के भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन.


देश के ऐसे रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में स्थित है?
भवानी मंडी रेलवे स्टेशन, यह स्टेशन राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच विभाजित है. इसके अलावा नवापुर रेलवे स्टेशन भी दो राज्यों में विभाजित है, ये राज्य हैं महाराष्ट्र और गुजरात.


देश का कौन सा रेलवे स्टेशन सिर्फ एक लड़की की वजह से 42 साल ​तक बंद ​रहा?
यह रेलवे स्टेशन वेस्ट बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित है. इसे बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है.


देश के किस रेलवे स्टेशन का कोई भी नाम नहीं है?
यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के वर्धमान से लगभग 35 से 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यह रेलवे स्टेशन दो गांवों रैना और रैना गढ़ के बीच स्थित है.  


हमारे देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक है.


रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं, वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.


देश के किस राज्य की राजधानी में रेलवे स्टेशन नहीं है?
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, इसका निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है, जोकि वहां से करीब 150 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों की राजधानी में भी अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं बने हैं.


​​Civil Services Day 2022: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस आज, ये हैं भारतीय सिविल सेवा के जनक


​​Success Story: ​IAS बनने के लिए दीपांकर ने जी-जान से की मेहनत पहले बने IPS, फिर किया सपना पूरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI