क्या चीन में MBBS करने फिर जाएंगे भारतीय स्टूडेंट्स, जानें वहां क्या-क्या मिलता है फायदा?
Indian Students MBBS In China: चीन से रिश्ते ठीक होने के बाद अब भारतीय छात्र चीन जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं. चलिए बताते हैं वहां क्या होती है फैसेलिटीज.
Indian Students MBBS In China: भारत और चीन के रिश्ते आपस में पिछले कुछ अरसे से ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों ही देश में कभी अरुणाचल प्रदेश, तो कभी लद्दाख को लेकर सीमा विवाद सामने आ जाता है. लेकिन अब इस स्थिति में थोड़ी बेहतरी आई है. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद फिलहाल सुलझ गया है. तनाव वाले क्षेत्र से दोनों ही देश की सेनाओं ने पीछे हटने का फैसला किया है.
यह भारत और चीन दोनों देशों के बीच रिश्ते में बेहतरी के संकेत है. जहां भारत और चीन का रिश्ता ठीक हो रहा है. तो वहीं भारत के दूसरे विदेश से रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. जिसका असर भारत के छात्रों पर भी पड़ रहा है. भारत से बहुत क्षेत्र एमबीबीएस के लिए विदेश जाते हैं. चीन से रिश्ते ठीक होने के बाद अब भारतीय छात्र चीन जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं. चलिए बताते हैं वहां क्या होती है फैसेलिटीज.
अब MBBS के लिए चीन जा सकते हैं भारतीय छात्र
चीन इस समय दुनिया में एक काफी ताकतवर देश माना जाता है. चीन में पढ़ाई का स्तर भी काफी अच्छा है. भारत से हर साल बहुत से छात्र चीन पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय जब गलवान घाटी को लेकर और फिर पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन से जब रिश्ते खराब हुई तब बहुत से भारतीय छात्रों ने चीन के बजाए अन्य देशों का रुख कर लिया था. अब जब चीन से एक बार फिर रिश्ते ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से क्रैक होगा आईएएस एग्जाम, इन बातों पर करना है फोकस
तो ऐसे में भारतीय छात्र से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चीन का रुख कर सकते हैं. क्योंकि कनाडा में भारतीय छात्रों के लिए वीजा को लेकर नियम काफी सख्त हो गए हैं. ऐसे में छात्रों के लिए वहां जाना मुश्किल हो जा रहा है. सिर्फ कनाडा ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी बहुत से भारतीय छात्र एमबीबीएस के लिए जाते हैं. लेकिन वहां भी वीजा को लेकर काफी नियम सख्त कर दिए हैं. इसीलिए चीन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Job Search Tips: चुटकियों में मिल जाएगी नौकरी…ऐसे करें जॉब सर्च, जानें क्या है अप्लाई करने का सही तरीका?
चीन में MBBS करने के फायदे
चीन में भारतीय छात्रों के लिए वीजा के लिए काफी सरल और सस्ती प्रक्रिया है और खास तौर पर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चीन में भारतीय छात्रों को छात्रवृत्ति भी मिलती है. चीन का मेडिकल सेक्टर काफी बड़ा है. ऐसे में वहां छात्रों को काफी ऑपच्यरुनिटीज भी मिलती हैं. इसके साथ ही चीन की शिक्षा व्यवस्था भी काफी माडर्न हैं, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर है. और चीन में MBBS की फीस भी काफी कम होती है.
यह भी पढ़ें: Bad Habits Students Should Avoid: ये स्टूडेंट्स नहीं बन पाते हैं इंजीनियर और डॉक्टर! आज ही बना लें इन आदतों से दूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI