US में पढ़ने वाले हर 4 विदेशी छात्रों में से एक भारतीय, इस साल हुए सबसे ज्यादा एनरोलमेंट
Indian Students In US: यूनाइटेड स्टेट्स में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में सबसे अधिक छात्र इंडिया से हैं. साल 2023-23 में सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों ने यूएस में पढ़ने के लिए एनरोलमेंट कराया.
Study Abroad: विदेश में पढ़ने की जब बात आती है तो सबसे ज्यादा पंसद यूएस यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को किया जाता है. यूएस में भी इंडियन स्टूडेंट्स को हाथों-हाथ लिया जाता है. कम से कम इस रिपोर्ट से तो यही पता चलता है. ये रिपोर्ट बताती है कि यूएस में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में से सबसे ज्यादा छात्र इंडिया के हैं. यहां पढ़ने वाले हर चार विदेशी छात्रों में से एक इंडियन है. टीओआई कि खबर के मुताबिक साल 2022-23 के एकेडमिक सेशन में इंडिया से सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने यूएस में स्टडीज के लिए एनरोलमेंट कराया.
इतने भारतीय पढ़ रहे हैं
लेटेस्ट ओपेन डोर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूएस में इस समय 2,68,923 स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के लिए एनरोलमेंट कराया है. यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या जहां एक मिलियन को पार कर रही है, वहीं यूएस में पढ़ने वाले हर 4 विदेशी छात्रों में से एक इंडियन स्टूडेंट है.
किस क्लास में कितने स्टूडेंट्स
अगर पिछले सालों से तुलना करें तो इंडिया से यूएस पढ़ने जाने वाले छात्रों की संख्या में 35 परसेंट का इजाफा हुआ है. वहीं इनमें से अगर क्लास की बात करें तो कुल संख्या में दो तिहाई यानी लगभग 1,65,936 स्टूडेंट्स ग्रेजुएट प्रोग्राम के हैं और बाकी के यानी करीब 31,954 अंडरग्रेजुएट के हैं.
सबसे ज्यादा वीजा हुए इश्यू
रिपोर्ट बताती है कि 2023 के खत्म होने तक यहां के 70 परसेंट इंस्टीट्यूट्स अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को वरीयता देंगे. इतना ही नहीं पिछले सालों की तुलना में अब सबसे ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स को यूएस में पढ़ने के लिए वीजा इश्यू हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 सालों में से सबसे ज्यादा वीजा करीब 1.4 लाख इस साल इंडियन स्टूडेंट्स को इश्यू किए गए हैं.
ये देश है टॉप पर
यूएस में इंडिया से पढ़ने के लिए जिन फील्ड के कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा जाते हैं, वे हैं मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और एमबीए. इंडिया के पहले सबसे ज्यादा विदेशी छात्र जिस देश के हैं वह कंट्री चाइना है. ये नंबर वन पर है जहां से सबसे ज्यादा स्टूडेंट यूएस जाते हैं. हालांकि पहले से इनकी संख्या कम हुई है.
यह भी पढ़ें: यहां निकली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI