इस देश में पढ़ने जाते हैं सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स, देखें लिस्ट
Study Abroad: भारतीय छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए विदेश का रुख अपनाते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए विदेश में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं.
Indian Students in Foreign: भारत से हर साल विदेश अध्ययन के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विदेशों की तरफ रुख करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन से देश हैं जहां भारतीय छात्र जाना सबसे अधिक पसंद करते हैं. विदेश मंत्रालय की साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भारत के छात्र-छात्राएं कुल 78 देशों में शिक्षा पा रहे हैं. जबकि पहले ये संख्या 79 थी, लेकिन रूस-यूक्रेन के मध्य युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन से स्टूडेंट्स वापस भारत आ चुके हैं.
विदेश मंत्रालय की इसी रिपोर्ट के अनुसार भारत के करीब 13 लाख 24 हजार 954 विद्यार्थी विदेशों में पढ़ रहे हैं. ये सभी अलग-अलग कोर्स कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पढ़ाई के छात्र-छात्राएं सबसे ज्यादा अमेरिका जाना पसंद करते हैं. यूएसए में 4 लाख 65 हजार 791 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. इसके बाद छात्र-छात्राएं कनाडा की ओर रुख करते हैं. कनाडा भारत के 1 लाख 83 हजार 310 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब में भी छात्रों की अच्छी संख्या
यूएसए और कनाडा के बाद यूनाइटेड अरब एमिरेट्स आता है जहां 1,64,000 अध्ययन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय छात्र-छात्राओं का फेवरेट है यहां 1,00,009 शिक्षा पा रहे हैं. वहीं, सऊदी अरब की बात करें तो यहां 65 हजार 800 भारतीय छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि यूनाइटेड किंगडम में 55 हजार 465 छात्र-छात्राएं शिक्षा पा रहे हैं.
यूक्रेन से वापस आए स्टूडेंट्स
भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन काफी महत्वपूर्ण देश होता था. लेकिन रूस-यूक्रेन के मध्य युद्ध शुरू हो जाने के तुरंत बाद वहां से छात्र-छात्राओं को वापस भारत लाया गया. उधर चीन में भी काफी अच्छी संख्या में विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं. हालांकि भारत और चीन दोनों देशों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं. इन देशों के अलावा स्विसज़लैंड, स्वीडन, ओमान, जॉर्जिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस, जर्मनी में भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें लिस्ट
यह भी पढ़ें- कैसे बन सकते हैं अंपायर...जानिए एक मैच में खड़े रहने के उन्हें कितने रुपये मिलते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI