भारत के 44 कोर्स दुनिया के 100 टॉप कोर्सेस में शामिल, इन संस्थानों की पढ़ाई का रैंकिंग में हुआ जिक्र
QS World Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में इंडिया के कई इंस्टीट्यूट्स और कोर्सेस को टॉप 100 में स्थान मिला है. जानते है कौन से हैं ये कोर्स और संस्थान.

Indian Courses In QS World Ranking 2023: इंडिया के लिए प्राउड मोमेंट है, यहां की बहुत सी यूनिवर्सिटीज और कोर्सेस को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 100 की लिस्ट में शामिल किया गया है. वैश्विक रूप से चयनित टॉप 100 कोर्सेस में से इंडिया के 44 प्रोग्राम शामिल हैं. पिछली बार इंडिया के कुल 35 कोर्स इस लिस्ट में जगह बना पाए थे. आईआईटी दिल्ली टॉप 50 संस्थानों की लिस्ट में शामिल हो गई है और यहां के कोर्स इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग को 49वीं रैंक मिली है. पिछली बार की तुलना में इस बार संस्थान ने सात पायदान ऊपर चढ़े हैं.
इन संस्थानों ने भी पायी अच्छी रैंक
इसी तरह मैथ्स के लिए आईआईटी बॉम्बे को 92वीं रैंक मिली है. इस बार ये रैंक पिछली बार से 25 पायदान ऊपर है. आईआईटी मद्रास को 98वीं रैंक दी गई है और इसने 50 पायदान की बढ़ेत्तरी की है. आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम को वर्ल्ड रैंकिंग में 87वां स्थान मिला है, वहीं यहां के ही कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन सिस्टम्स को 96वें स्थान पर चुना गया है.
कंप्यूटर साइंस मे इस संस्थान का रहा जलवा
आईआईटी खड़गपुर का कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स प्रोग्राम को 94वीं रैंक दी गई है जो पिछली बार से 15 पायदान ऊपर है. यूनिवर्सिटीज की बात करें तो जेएनयू को 68वीं रैंक मिली है और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली को 91वीं रैंक दी गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड टॉप 100 में ये जगह सोशियोलॉजी के लिए दी गई है.
आईआईटी दिल्ली के इन कोर्सेस को भी मिली रैंक
आईआईटी दिल्ली के इन पांच कोर्सेस को लिस्ट में शामिल किया गया है. ये हैं इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग.
यूएस के इंस्टीट्यूट्स ने किया लीड
ग्लोबली बात करें तो यूएस के इंस्टीट्यट्स ने 32 सब्जेक्ट में लीड किया. यूनिवर्सिटी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 सब्जेक्ट्स में पहली रैंक पायी. पिछले साल की तुलना में ये दो विषय आगे हैं.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन किए उम्मीदवारों के लिए निकली सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

