भारत में शिक्षण-प्रशिक्षण का हमेशा से महत्व रहा है. खासकर जब बात हो स्कूल एजुकेशन की, तो ये बेसिक नीड में आती है. देश के शिक्षा कानूनों के अनुसार हर बच्चे को अच्छे से अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है और उनके अभिभावक भी बच्चों का करियर बनाने के लिए उन्हें अच्छे स्कूल में ही भेजते हैं. देश के कुछ स्कूल्स अपने उच्च स्तर की शिक्षा, सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको भारत के टॉप 10 प्राइवेट स्कूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


हाल ही में, सी-फोर स्कूल सर्वे 2024 के तहत भारत के टॉप 10 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है. इस सर्वे का आयोजन मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच किया गया, जिसमें भारत के 92 शहरों के 41,257 लोगों ने भाग लिया. इन लोगों में माता-पिता, शिक्षक, प्रिंसिपल, शिक्षा विशेषज्ञ और छात्र शामिल थे. सर्वेक्षण 16 विभिन्न श्रेणियों के आधार पर किया गया है.


यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS ने UPSC में पाई थी 30 वीं रैंक, जानें कैसे की थी तैयारी


यह स्कूल रहा पहले स्थान पर 


इस लिस्ट में नोएडा का स्टेप बाय स्टेप स्कूल 1359 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, बंगलुरु का द वैली स्कूल और गुरुग्राम का हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल दोनों दूसरे स्थान पर हैं. इस सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर, माता-पिता अपने बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव कर सकते हैं. ये स्कूल न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास पर भी ध्यान देते हैं. यह है सी-फोर सर्वे के अनुसार टॉप स्कूल्स की लिस्ट.


यह भी पढ़ें- ESIC Recruitment 2024: बिना लि​खित परीक्षा दिए सरकारी डॉक्टर बनने की है चाह तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी दो लाख रुपये की सैलरी


इंडिया के बेस्ट स्कूलों की रैंकिंग



  • 1 स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा

  • 2 द वैली स्कूल, बंगलुरु

  • 2 हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल, गुरुग्राम

  • 3 द स्कूल केएफआई, चेन्नई

  • 3  वसंत वैली स्कूल, दिल्ली

  • 4 द श्री राम स्कूल, दिल्ली

  • 5 माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल, बंगलुरु

  • 5 श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल, ठाणे

  • 6 द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली

  • 7 इनवेंचर अकैडमी, बंगलुरु

  • 8 एकलव्य स्कूल, अहमदाबाद

  • 8 द हैदराबाद पब्लिक स्कूल, हैदराबाद

  • 9 द श्री राम स्कूल, गुरुग्राम

  • 10 विद्याशिल्प अकैडमी, बंगलुरु

  • 10 संस्कृति स्कूल, दिल्ली


यह भी पढ़ें- Exam Seats In India: इतने अभ्यर्थी देते हैं यूपीएसससी, नीट और जेईई, जानें कितनी हैं सीटें…कितने कर पाते हैं पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI