​India's Famous Ancient University: आज के समय में हमारे देश के बच्चे कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी जैसे देशों में उच्च शिक्षा हासिल करने जाते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शिक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत की तूती बोलती थी. शिक्षा से लेकर अन्य कई मामलों में हमारे देश को जगत गुरु कहा जाता था. लेकिन कुछ आक्रांताओं की वजह से आज भारत के ये विश्वविद्यालय अपना अस्तित्व खो चुके हैं. आइए जानते हैं भारत के टॉप 3 विश्वविद्यालय जहां पूरी दुनिया से छात्र पढ़ाई करने के लिए आया करते थे. इन विश्वविद्यालयों में वैदिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य विषयों की भी पढ़ाई और शोध होता था.


नालंदा विश्वविद्यालय


नालंदा विश्वविद्यालय की गिनती सबसे प्राचीन विश्वविद्यालयों में होती है. इसकी स्थापना 450-470 ई. में हुई थी, उस दौरान यहां भारत ही नहीं बल्कि जापान, चीन, तुर्की, इंडोनेशिया आदि देशों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते थे. बताया जाता है कि इस विश्वविद्यालय में 300 से ज्यादा क्लास हुआ करती थीं. जहां उस वक्त लगभग 10 हजार से भी विद्यार्थी एक साथ पढ़ा करते थे. यहां एक 9 मंजिला लाइब्रेरी भी थी. इस विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना कोई आसान कार्य नहीं था. उस समय में यहां प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती थी. यहां विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती थी.  यहां लिटरेचर, एस्ट्रोलॉजी, साइकोलॉजी, लॉ, एस्ट्रोनॉमी, साइंस, इतिहास, मैथ्स, आर्किटेक्टर, जैसे तमाम विषय पढ़ाए जाते थे.


तक्षशिला विश्वविद्यालय


तक्षशिला विश्वविद्यालय भारत ही नहीं दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में शामिल है. भारत के इस विश्वविद्यालय को आज भी पूरा विश्व जनता है. हालांकि भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद यह विश्वविद्यालय पाकिस्तान में चला गया. लेकिन करीब 27 हजार साल पुराने इस विश्वविद्यालय में दुनिया भर से छात्र पढ़ने आया करते थे. इस विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, नितिशास्त्र जैसे विषय पढ़ाए जाते थे.  


विक्रमशिला विश्वविद्यालय


नालंदा व तक्षशिला विश्वविद्यालय के बाद भारत में किसी प्राचीन विश्वविद्यालय का नाम आता है तो वह विक्रमशिला विश्वविद्यालय ही है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय बिहार में स्थित है. यहां भी अन्य दो विश्वविद्यालयों की तरह ही विदेशों से छात्र पढ़ाई करने के लिए आते थे. आज भी विक्रमशिला विश्वविद्यालय का ढांचा मौजूद है. साथ ही यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.


यह भी पढ़ें- ​साक्षरता दर में दिल्ली, यूपी व राजस्थान नहीं ये राज्य हैं सबसे आगे, 5 वां स्थान जानकर रह जाएंगे हैरान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI