India's Most Dangerous Special Forces: भारत की स्पेशल फोर्सेज दुनिया भर में अपनी क्षमताओं के लिए जानी जाती हैं. ये वह फोर्स हैं जिनके जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने को हमेशा तैयार रहते हैं. इनकी कुशलता, साहस और समर्पण के कारण दुश्मन इनके नाम से ही थर-थर कांपते हैं. देश की स्पेशल फोर्सेज देश की शक्ति और गौरव का प्रतीक हैं. इनके साहस और बलिदान ने देश को कई बार संकट से बचाया है. आज हम आपको देश की स्पेशल फोर्सेज के बारे में बताएंगे. इनमें से कुछ का तो नाम भी आपने शायद ही सुना होगा. आइए जानते हैं.


पैरा स्पेशल फोर्सेज (Para Special Forces)


पैरा स्पेशल फाॅर्स भारत के स्पेशल फोर्सेज में से एक हैं. ये फोर्स इंडियन आर्मी की एलीट पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा है. पैरा कमांडो को बंधक बचाव, आतंकवाद निरोध और सेल्फ डिफेन्स में एक्सपर्ट माना जाता है.


मार्कोस (MARCOS)


यह भारतीय नौसेना की एक यूनिट है. मार्कोस यूनिट समुद्री हमलों, उभयचर ऑपरेशनों और तटीय निगरानी में माहिर है. इसकी स्थापना इंडियन नेवी की तरफ से की गई थी इसकी स्थापना 1987 में हुई थी. ये विशेष रूप से डायरेक्ट एक्शन के लिए जाने जाते हैं.


 


गरुड़ कमांडो (Garud Commandos)
भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो यूनिट हवाई बचाव, विशेष पुनर्ग्रहण और हवाई क्षेत्र में अन्य विशेष ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है. इसे साल 2004 में बनाया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार जितनी भी स्पेशल फोर्सेज हैं उनमें से इसी फोर्स के जवानों की ट्रेनिंग सबसे ज्यादा वक्त तक होती है.  


राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)


राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एक विशेष आतंकवाद रोधी इकाई है. ये आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने और बंधकों को मुक्त करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं. साथ ही एनएसजी वीआईपी लोगों लोगों को सिक्योरिटी देते हैं.


घातक फोर्स (Ghatak Force)


ये सैनिक शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यंत मजबूत होते हैं. वे विभिन्न प्रकार के हथियारों और उपकरणों का उपयोग करने में माहिर होते हैं और विभिन्न प्रकार के वातावरण में काम करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं. भारतीय सेना के प्रत्येक इन्फैंट्री बटालियन में मौजूद घातक प्लाटून, विशेष ऑपरेशंस में सक्षम टोहरी प्लाटून हैं.


कोबरा (Cobra)


ये सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट है. ये फोर्स गुरिल्ला रणनीति और जंगल युद्ध में माहिर होती है.

क्या होती हैं स्पेशल फोर्सेज की खासियत



  • इन जवानों को दुनिया के सबसे कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है.

  • ये विभिन्न प्रकार के हथियारों और उपकरणों का उपयोग करने में माहिर होते हैं.

  • इनकी शारीरिक फिटनेस अत्यंत हाई लेवल की होती है.

  • ये देश के प्रति अत्यंत समर्पित होते हैं और किसी भी परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं.


स्पेशल फोर्सेज की भूमिका



  • ये फोर्सेज आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हैं.

  • प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों में ये बचाव कार्य में भाग लेते हैं.

  • ये फोर्सेज कई प्रकार के विशेष ऑपरेशन जैसे कि होस्टेज रेस्क्यू, जासूसी और अन्य कई खुफिया अभियान में माहिर होते हैं.


यह भी पढ़ें- IPS Prashant Kumar: यूपी पुलिस के सबसे बड़े अफसर के पास इतनी डिग्रियां, 300 से ज्यादा एनकाउंटर में रहे शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI