IGNCA Started New Courses : आपकी रुचि रामायण, महाभारत और वेदों की पढ़ाई करने में है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने इस साल तीन नए कोर्स शुरू किए हैं, जिसके जरिए रामायण, महाभारत, वेद और पुराणों को पढ़ाया जाएगा. इन कोर्स के जरिए 11 पाठ्यक्रमों की पेशकश की जा रही है. इन तीनों कोर्स के नाम हिंदू अध्ययन, भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय साहित्य और संग्रहालय हैं, जो 1 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और यह मई 2023 में खत्म होंगे. 


अभी यह कोर्स ऑफलाइन शुरू किए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के एक अधिकारियों ने बताया कि अभी यह कोर्स ऑफलाइन शुरू किए गए हैं, लेकिन अगले साल से यह कोर्स ऑनलाइन भी शुरू किए जाएंगे. ताकि दिल्ली से बाहर रह रहें छात्र जो यह कोर्स करना चाहता है वह भी आसानी से पढ़ सके. इसके साथ ही देश के साथ विदेशों में भी लोग इन कोर्स के जरिए रामायण, महाभारत, वेदों और पुराणों के बारे में पढ़ सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशों में भारतीय युवाओं के अलावा शिक्षाविदों, शिक्षकों, कर्मचारियों और सांस्कृतिक विचारकों के बीच इन कोर्सेज को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है. 


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अधिकारी ने कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये कोर्स हिंदू परंपरा के अलावा बौद्ध, जैन और सिख धर्म की भी एक झलक प्रस्तुत करेगा. यह कोर्स छात्रों को भगवान कृष्ण, बुद्ध, महावीर, पतंजलि, कबीर, अरबिंदो और गुरू नानक की शिक्षाओं से परिचित कराते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भारत में कोई भी विश्वविद्यालय इस तरह के पाठ्यक्रम को नहीं पढ़ा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप 


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स 


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI