Exam Preparation Tips: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) विभिन्न कोर्सों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयार है. इग्नू से उच्च अध्ययन (Higher Study) करने के लिए अभ्यर्थी (Applicant) अक्सर इसके एंट्रेंस (Entrance) के बारे में सोचकर डर जाते हैं.

शुरु करें तैयारी
यदि आपने इग्नू (IGNOU) में किसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है. बस कुछ आसान टिप्स (Simple Tips) अपनाकर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर (Clear) कर सकते हैं. अभ्यर्थी ने यदि तैयारी शुरू नहीं की है तो वह आज ही से तैयारी शुरु कर दे, किसी भी चीज को स्थगित करना कभी भी शेड्यूलिंग (Scheduling) नहीं कहलाता है. इसलिए अभी से तैयारी शुरु करें और अनुसूची तैयार करें.

लक्ष्य निर्धारित करें
कई युवा समझ नहीं पाते कि उन्हें किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करनी है. जिसको लेकर कंफ्यूज (Confuse) रहते हैं. जिस व्यक्ति का कोई लक्ष्य​ (Target)​ नहीं होता वह कभी भी अपने सपने को प्राप्त नहीं कर सकता. इसलिए यह तय करना महत्वपूर्ण (Important) है कि आप कब तक तैयारी (Preparation) करना चाहते हैं और आप कितना स्कोर (Score) करने को तैयार हैं. निर्धारित स्कोर बेंचमार्क है और इसे पास करने के लिए हमेशा प्रयास करने की जरूरत है.


Navy Jobs: नौसेना से जुड़कर कर सकते हैं देश सेवा, इस साइट पर जाकर अभी करें आवेदन


ऐसे बनायें योजना
IGNOU 2022 Exam के लिए योजना बनाना महत्वपूर्ण ​(Important) ​है. तैयारी के लिए अभ्यर्थी के पास जितने दिन बचे हैं, उसका विश्लेषण (Analysis) करने की जरूरत है. साथ ही पाठ्यक्रम की मात्रा को कवर करने की जरुरत है. रिवीजन टाइम (Revision Time) का स्कोप हमेशा होना चाहिए. सीखे गए विषयों (Subjects) पर फिर से काम करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अंतिम समय में रिवीजन (Revision) वास्तव में चमत्कार कर सकता है.


Sarkari Naukri 2022 : केंद्र और राज्य सरकार में 10वीं और 12वीं पास के लिए 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी, इन विभागों में करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI