IGNOU January 2022 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने इग्नू (IGNOU) जनवरी 2022 सत्र के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार (Applicant) जो जनवरी सत्र (January Session) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे इसे इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट (Official Site) ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से कर सकते हैं. नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 31 जनवरी, 2022 तक है.

अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) उम्मीदवार MSCMACS, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, DNA, PGDHIVM और PGCMDM पाठ्यक्रमों (Courses) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क (Registration Fees) जोकि 200 रूपये है वह प्रवेश के समय प्रथम सेमेस्टर/वर्ष के कार्यक्रम शुल्क के साथ लिया जाएगा. एक विशेष प्रवेश चक्र में, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए उपलब्ध शुल्क छूट की सुविधा का दावा केवल एक कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है. यदि कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करते हुए एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करता है, तो सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे.


BMRCL Job: बीएमआरसीएल में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें आवेदन


इग्नू जनवरी 2022 (IGNOU January 2022) सत्र के लिए आवेदन ऐसे करें



  • इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट (Official Site) ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध इग्नू (IGNOU) जनवरी 2022 सत्र लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें या खुद को पंजीकृत करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.  


UPSC: यूपीएससी भर्ती के लिए 13 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI