Indraprastha University: जिन उम्मीदवारों ने गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) काउंसलिंग के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. आईपीयू की तरफ से कई प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अभ्यर्थी अब काउंसलिंग के लिए छह जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.


ये कोर्स हैं शामिल


बता दें कि कुल 19 सीईटी आधारित प्रोग्राम के लिए तारीखें आगे बढ़ी हैं. जिनमें बीसीए, बीएससी (योग) बी.एड, पैरामेडिकल प्रोग्राम, बीबीए, बीए (जेएमसी), बीएचएमसीटी, बी फार्मा, बीएससी (एमआईटी), बीकॉम एच, बीएससी (एमटीआर), बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीए (इंग्लिश एच), बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) बीए इकोनॉमिक्स एच, बीए लिबरल आर्ट्स, एमए मास कम्यूनिकेशन, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, एमएससी पैकेजिंग टेक्नोलॉजी शामिल हैं.


इतना देना है शुल्क


गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में इन प्रोग्राम की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की तारीख पहले तीन जुलाई तय की गई थी. जिसे अब बढ़ाकर 6 जुलाई कर दिया गया है. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा. बता दें कि आरक्षित श्रेणी के आवेदक 6 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन भी करा सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद प्रशासन विकल्प चयन का शेड्यूल जारी करेगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते हैं.


आवेदन कैसे करें



  • स्टेप 1: जीजीएसआईपीयू की आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: उम्मीदवार गतिविधि बोर्ड में जाकर काउंसलिंग सेक्शन में जाएं

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आईपीयू आवेदन पत्र 2023 जमा करें

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार पेज का प्रिंट आउट निकाल लें


यह​ भी पढ़ें- ​ UGC NET June Result 2023: आज या कल में जारी होगी आंसर-की, इस तारीख तक रिलीज होगा रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI