Infosys: आईटी कंपनियां कोविड-19 के दौर में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही हैं. देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company) Infosys के मुताबिक चल रहे वित्त वर्ष में 55 हजार से अधिक नए लोगों को नौकरी पर रखेगी.
टैलेंट पूल को बढ़ाना और उसे बेहतर करना कंपनी की वरीयता
इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) के अनुसार कंपनी के टैलेंट पूल को बढ़ाने के साथ उसे अधिक बेहतर बनाने में निवेश करना कंपनी की वरीयता बनी रहेगी. ग्लोबल हायरिंग कार्यक्रम (Global Hiring Program) के तहत वित्त वर्ष 2021-2022 में कंपनी 55,000 से अधिक भर्तियां करने जा रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में Infosys का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 5,197 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 5,809 करोड़ हो गया है.
Bank PO Exam Tips: इस प्रकार करें पीओ के लिए तैयारी, निश्चित मिलेगी सफलता
बढ़ रही महिला कर्मचारियों की संख्या
Infosys ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिसंबर 2020 तक कंपनी के कुल एम्प्लॉइज (Employees) की संख्या 2,49,312 थी. जो दिसंबर 2021 में बढ़कर 2,92,067 हो गई है. कंपनी के कुल कर्मचारियों में महिला कर्मचारियों की संख्या 39.6% है. इसी तरह टीसीएस के अनुसार कंपनी में कुल एम्प्लॉइज की संख्या 5,56,986 हो चुकी है. जिसमें महिला कर्मचारियों की संख्या दो लाख से अधिक है. वहीं, विप्रो (Wipro) के कुल एम्प्लॉइज की संख्या 2,31,671 हो गई है. जिसमें 41 हजार से ज्यादा कर्मचारी इसी तिमाही में भर्ती किए गए हैं. टीसीएस द्वारा अपने शेयर होल्डर्स के लिए सात रुपये प्रति शेयर और Wipro ने एक रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी घोषणा की है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI