AIIMS जल्द ही जारी करेगा INI CET 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां जानें अन्य डिटेल्स
INI CET परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे. ऐसे करें डाउनलोड.
![AIIMS जल्द ही जारी करेगा INI CET 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां जानें अन्य डिटेल्स INI CET 2021: Admit Card For The Exams To Be Released Soon By AIIMS, Download Online AIIMS जल्द ही जारी करेगा INI CET 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां जानें अन्य डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INI CET 2021 Admit Card To Release Soon By AIIMS: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईएनआई सीईटी परीक्षा 2021 दे रहे हों, उनसे अनुरोध है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर पैनी निगाह रखें क्योंकि एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – aiimsexam.org. इन एडमिट कार्ड्स को रिलीज होने के बाद नीचे बताए स्टेप्स से डाउनलोड किया जा सकता है. इन पर आईएनआई सीईटी परीक्षा का रोल नंबर, एग्जाम सेंटर आदि की जानकारी दी होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आईएनआई सीईटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऐम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी aiimsexams.org पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, INI CET Exam 2021 Admit Card.
- मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी जहां आईएनआई सीईटी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड दिए होंगे.
- यहां से इन्हें डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास जरूर रख लें.
अन्य जरूरी जानकारियां
आईएनआई सीईटी जनवरी सेशन परीक्षा 2021 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी जो विभिन्न सेंटर्स पर 20 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स को मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्ट्रेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (MCh) मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्सेस (MDS) में एडमिशन दिया जाएगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: चार प्रयासों में पूरी की उत्सव ने IIT से IAS तक की दूरी, कैसा रहा उनका यह सफर, जानते हैं CAT 2020: 29 नवंबर को है परीक्षा, यहां जानें डूज, डोंट्स और अन्य महत्वपूर्ण बातेंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)