(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Inlaks Scholarship: इस स्कॉलरशिप से मिलेगा विदेशों में पढ़ने का मौका,जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य अहम बातें
विदेश में जाकर पढ़ने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप के तहत विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का मौका दिया जाता है. आइये जानें इसके लिए स्टूडेंट्स को क्या –क्या करना पड़ता है.
Inlaks Scholarship 2021: अब कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी स्टूडेंट्स विदेश में जाकर अपने पढ़ाई का सपना पूरा कर सकता है. इनलैक्स शिवदसानी फाउंडेशन हर साल कई मेधावी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई विदेश में करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है. जिसे इनलैक्स स्कॉलरशिप कहते हैं. इस स्कॉलरशिप की मदद से भारतीय स्टूडेंट्स को यूरोप, अमेरिका और इंग्लैंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में ग्रेजुएट, मास्टर कोर्स और रिसर्च करने का मौका प्रदान किया जाता है.
शैक्षिक योग्यता
ऐसे भारतीय स्टूडेंट्स जो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक की परीक्षा पास की हो और इसके आगे की पढ़ाई विदेश की किसी रेपुटेड यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो वे इस स्कॉलरशिप के अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इनलैक्स स्कॉलरशिप में दी जाती है 70 लाख रूपये की राशि
इनलैक्स स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को करीब 70 लाख रूपये तक की राशि दी जाती है. जिसमें ट्यूशन फ़ीस, और विदेश में रहने के खर्च दिए जाते हैं.
इन क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए दी जाती है इनलैक्स स्कॉलरशिप
इनलैक्स स्कॉलरशिप के तहत अंडरग्रेजुएट, मास्टर्स और डॉक्टरेट प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. अर्थात स्टूडेंट्स को इन्हीं क्षेत्रों में पढ़ाई करने के लिए यह स्कॉलरशिप दी जायेगी.
इनलैक्स स्कॉलरशिप के लिए कब किया जाता है आवेदन
इनलैक्स स्कॉलरशिप के लिए हर साल जनवरी-अप्रैल महीने में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
कितने लोगों को दी जाती है यह स्कॉलरशिप
इनलैक्स स्कॉलरशिप कितने स्टूडेंट्स को दी जाती है. इसके लिए कोई संख्या तय नहीं की गई है. जितने स्टूडेंट्स योग्य पाये जातें हैं उन्हें यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है.
चयन प्रक्रिया : इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक
इनलैक्स स्कॉलरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.inlaksfoundation.org/inlaks-scholarship.aspx#University पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI