UP BEd JEE 2020: लखनऊ विश्वविदयालय द्वारा 09 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 और 8 अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा कराई जाने वाली मालवीय प्रवेश परीक्षा-2020 (MET-2020) के संबंध में समुचित पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी द्वारा दिए गए हैं.


डीजीपी ने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तों तथा राज्य के अन्य जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19  को लेकर जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक़ पुलिस प्रबंध किये जाएँ.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें   


आपको बता दें कि यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 73 जिलों में बनाये गए 1571 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है. यह परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में करीब 405145 स्टूडेंट्स भाग लेंगे.


सार्वजानिक यातायात के साधनों को चलाने की अनुमति


प्रदेश सरकार ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट प्रदान की है. वे अपने परीक्षा स्थल तक बिना किसी बाधा के आ–जा सकते हैं. मांगे जाने पर केवल उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने पर कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने सार्वजनिक यातायात जैसे टैम्पो, टैक्सी, ओला, उबेर, प्राइवेट व सरकारी बसों को 8 और 9 अगस्त को चलाने की अनुमति दे दी है.


आपको को बतादें कि बीएड एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कुछ स्टूडेंट्स यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध कर रहें हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी फ़ैल रहा है. आवागमन के साधन नहीं चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में दूर-दराज के स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुँच पायेंगें. साथ ही भीड़-भाड़ होने की वजह से स्टूडेंट्स को संक्रमित होने का भय भी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI