Digital Education and Online Education in UP: कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के स्कूलों में भी नए शैक्षिक सत्र 2020-2021 की शुरुआत हो गयी है. लॉक डाउन से उत्पन्न इन्हीं हालातों की समीक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रविवार को की गयी. लॉक डाउन से उत्पन्न हालात की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए डिजिटल एजुकेशन अथवा ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ करते हुए वृहद् रूप से लागू किया जाए.


योगी ने छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को उपलब्ध कराए जाने की बात कही. ऑनलाइन मोड के जरिए उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु विचार करने के लिए राज्यपाल द्वारा एक 07 सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया गया है.


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सभी संभव उपायों के जरिये शैक्षिक गतिविधियों को सुदृढ़ कराया जाय.


उधर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी मुफ्त शैक्षिक टीवी चैनल स्वयंप्रभा का शुभारम्भ भी किया है. इस चैनल के किशोर मंच पर अब तीसरी कक्षा के छात्र भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. यह चैनल अभी तक कक्षा तीन के छात्रों की पढ़ाई नहीं कराता था.


9वीं से 11वीं तक के छात्रों के लिए भी की गयी ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था.


माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की भी पढ़ाई लॉक डाउन में प्रभावित न हो इसके लिए भी ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है. माध्यमिक विद्यालयों के हिंदी मीडियम के छात्र वेबसाइट -www.bbsshivkuti.co.in पर और इंग्लिश मीडियम के छात्र वेबसाइट -http://bbssc.bbsschool.in/dynamicmodules/videogallery/ पर लॉग इन कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI